- एक आरोपी हुआ फरार, गिरफ्तार युवकों को कोर्ट में पेश कर भेजा गया जेल

PUROLA: गो¨वद वन्यजीव विहार क्षेत्र के नैटवाड़ बैरियर पर सोमवार देर शाम वन्यजीव विभाग की टीम ने दो युवकों को 55 ग्राम कस्तूरी के साथ गिरफ्तार किया, जबकि उनका एक साथी फरार हो गया। दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

दिल्ली ले जा रहे थे कस्तूरी

सोमवार शाम वन विभाग की टीम ने नैटवाड़ बैरियर के पास एक कार को रोका तो स्थानीय युवक चकमा देकर भाग निकला। पुलिस ने कार की तलाशी ली तो दो युवकों के पास से 55 ग्राम कस्तूरी बरामद हुई। रेंज अधिकारी ज्वाला प्रसाद गौड़ ने बताया कि आरोपियों ने स्वीकारा की सांकरी रेंज से कस्तूरी मृग को मारकर उसकी कस्तूरी लेकर दिल्ली जा रहे थे। युवकों की पहचान दिलशाद अहमद एक्सटेंशन पोस्टऑफिस के सामने गाजियाबाद और माधव कुमार पुत्र चंद्रभूषण निवासी मधुबनी बिहार के रूप में हुई, फरार आरोपी की पहचान जगमोहन सिंह के रूप में हुई है।

Posted By: Inextlive