देहरादून, वन विभाग दून डीएफओ रीजन के झाझरा रेंज में दो लैपर्ड व एक जंगली सुअर को फांस में फंसाने वाले शिकारियों के करीब पहुंचने का दावा कर रही है। बताया जा रहा है कि इसके लिए शिकारी ट्यूजडे तक अरेस्ट कर लिए जाएंगे। इसके लिए पिछले दो दिनों से लगातार वन विभाग की कई टीमें दिन रात शिकारियों की धर पकड़ के लिए जुटी रही। दरअसल, झाझरा रेंज में बीती 7 दिसंबर को एक लैपर्ड शिकारियों के फांस में फंस गया था। जबकि गत पहली जनवरी को रेंज के ही कोटड़ा संतूर में एक और लैपर्ड के फंदे में फंसने से मौत हो गई थी। ठीक दो दिन बार इसी रेंज में एक और जंगली सुअर फंदे में फंस गया था, लेकिन सुअर को बचा लिया गया। लगातार हो रहे शिकार को देखते हुए विभाग सवालों के घेरे में है। ऐसे में शिकारियों को पकड़ने के लिए विभाग जी-जान से जुटा हुआ है। दावा किया जा रहा है कि मंगलवार तक शिकारी कब्जे में आ जाएंगे। फिलहाल, शिकारियों को पकड़ने के लिए तीन टीमों के करीब दो दर्जन से अधिक कार्मिक जुटे हुए हैं।

दून विवि से कोबरा रेस्क्यू

वन विभाग की रेस्क्यू टीम ने दून यूनिवर्सिटी से एक कोबरा रेस्क्यू किया है। दोपहर में यूनिवर्सिटी से फॉरेस्ट हेडक्वार्टर की रेस्क्यू टीम को सूचना मिली। मौके पर पहुंचकर टीम ने कोबरा रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया।

Posted By: Inextlive