राज्यभर में जंगलों में आग की 44 ताजा घटनाएं हुई

दून में अब तक 126.65 और राज्य में 1518.05 हेक्टेयर जंगल जले

देहरादून

पिछले 24 घंटों के दौरान जंगलों में आग की घटनाओं में कुछ कमी दर्ज की गई है। हालांकि आग की घटनाओं पर कंट्रोल करने और आग बुझाने में वन विभाग को कोई खास सफलता नहीं मिल पाई है। देहरादून में पिछले 24 घंटे के दौरान जंगलों में आग लगने की 8 नई घटनाएं दर्ज की गई हैं, जबकि राज्य में इस दौरान 44 जगह आग लगी है। पिछले दिनों में हर रोज 100 से ज्यादा घटनाएं दर्ज की जा रही थी।

दून मे अब तक 119 घटनाएं

देहरादून जिले में अब तक जंगलों में आग लगने की 119 घटनाएं हो चुकी हैं। इस दौरान दून सिटी से लगते थानों कें जंगलों में भी कुछ जगहों पर आग लग चुकी है। हालांकि इस आग पर काबू पा लिया गया है। जिले में इस सीजन में 126.65 हेक्टेयर जंगल जल चुके हैं और 2.94 लाख रुपये की वन संपदा के नुकसान का अनुमान लगाया गया है।

राज्य में 44 नये इंसिडेंट

उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे के दौरान जंगलों में 44 जगहों पर आग लगी है। यह संख्या पिछले दिनों की तुलना में काफी कम है। राज्य इस सीजन में अब तक आग लगने की 1700 घटनाएं हो चुकी हैं। सबसे ज्यादा 1079 घटनाएं रिजर्व फॉरेस्ट में हुई हैं। वन पंचायत के जंगलों में आग लगने की 621 घटनाएं हुई हैं। राज्य में कुल 2360 हेक्टेयर जंगल जल गये हैं। वृक्षारोपण वाला 101.85 हेक्टेयर जंगल भी आग की भेंट चढ़े हैं। वन विभाग ने अब तक हुए कुल नुकसान की कीमत 62.75 लाख रुपये आंकी है।

पौड़ी इस बार भी आगे

पिछले वर्षो की तरह ही इस बार भी पौड़ी जिला आग की घटनाओं और उससे होने वाले नुकसान में राज्यभर में पहले नंबर पर चल रहा है। जिले में अब तक जंगलों में आग की 493 घटनाएं हो चुकी हैं। 184 घटनाओं के साथ टिहरी जिला दूसरे नंबर पर है। पौड़ी जिले में 745 हेक्टेयर जंगल जल हैं और इससे 21.120 लाख रुपये नुकसान हुआ है।

जंगलों में आग की घटनाओं में कमी आ रही है। ज्यादातर जगहों पर आग पर काबू कर लिया गया है। टेंपरेचर लगातार ज्यादा रहने के कारण स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है।

मानसिंह, नोडल ऑफिसर

फॉरेस्ट फायर, व विभाग

Posted By: Inextlive