कई और की हो सकती है जल्द छुट्टी, कई होंगे इधर से उधर

-राकेश शर्मा को राजस्व परिषद के अध्यक्ष पद से हटाया

-अफसरों को इधर-उधर करने

की कवायद शुरू

-उत्तरकाशी के डीएम को दी गई नई जिम्मेदारी

-जल्द हट सकते हैं आपदा प्रभावित जिलों के कुछ डीएम

देहरादून

राजनीति में भूचाल आने के बाद अब प्रदेश की अफसरशाही में खलबली मच गई है। राष्ट्रपति शासन लगने के बाद अब पूर्व हरीश रावत सरकार के चहेते नौकरशाहों की छुट्टी होने लगी है। शुरुआत हुई है हरीश रावत के सबसे करीबी और खास-म-खास माने जाने वाले पूर्व आईएएस अधिकारी राकेश शर्मा से। राकेश शर्मा की छुट्टी कर दी गई है। हरीश रावत सरकार ने राकेश शर्मा को राजस्व परिषद का अध्यक्ष बनाया था। इस पद से उन्हें अवमुक्त कर दिया गया है। राकेश शर्मा पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के मुख्य प्रधान सचिव भी थे। सरकार निलंबित होने के बाद इस पद से स्वत: ही उनकी भी छुट्टी हो गई थी।

बॉक्स

::कौन हैं राकेश शर्मा::

-1981 बैच के आईएएस अधिकारी रहे राकेश शर्मा

-उत्तराखंड में 12वें चीफ सेक्रेटरी रहे

-रिटायर होने के बाद नियम विरुद्ध हरीश रावत ने शर्मा का कार्यकाल बढ़ाया था

-राकेश शर्मा के लिए केंद्र से भिड़ गए थे हरीश रावत

-बाद में शर्मा को चीफ सेक्रेटरी पद से हटाना पड़ा

-शर्मा के लिए हरीश रावत ने अलग से मुख्य प्रधान सचिव का पद बनाया

-हरीश रावत ने शर्मा को राजस्व परिषद का भी चेयरमैन बनाया

-राकेश शर्मा को मुख्य सचिव जैसे तमाम अधिकार दिए गए

-राकेश शर्मा कैबिनेट की हर बैठक में हिस्सा लेते थे

-शर्मा जिस पद पर रहे, उन्होंने सिविल एविएशन विभाग कभी नहीं छोड़ा

-हर सरकार में सीएम के हमेशा खास अफसर रहे शर्मा

बड़े अफसरों का फेरबदल

प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगने के बाद बड़े स्तर पर नौकरशाहों को इधर से उधर किए जाने का सिलसिला शुरू हो गया है। राकेश शर्मा के स्थान पर अब अपर मुख्य सचिव एस रामास्वामी को जिम्मेदारी सौंपी गई है। दूसरी तरफ शासन ने उत्तरकाशी के डीएम विनय शंकर पांडेय का तबादला कर दिया है। उन्हें वर्तमान पदभार से अवमुक्त करते हुए अपर सचिव, वित्त, नियोजन, खनन, उच्च शिक्षा, कार्यक्रम प्रबंधक, निदेशक खनन, निदेशक लेखा परीक्षा (ऑडिट) एवं स्टाफ आफीसर-टू सीएस के पद पर तैनाती दी है। बदले में डीएम उत्तरकाशी की जिम्मेदारी अपर सचिव वित्त के पद पर तैनात श्रीधर बाबू अद्दांकी को सौंपी गई है।

Posted By: Inextlive