Dehradun: प्लेयर्स कभी रिटायर नहीं होते. नौकरी करने वाले रिटायर होते हैं. जो खेलते हैं वह ताउम्र खेलते हैं. यह कहना था इंडियन क्रिकेट टीम के फॉर्मर ऑल राउंडर प्लेयर अजय जडेजा का. वे फ्राइडे को वेल्हम ब्वॉयज में ऑर्गनाइज स्पोट्र्स डे में शिरकत करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने अपने लाइफ के कई एक्सपीरिएंसेज शेयर किए.


अब profession बन गयाअजय ने बताया कि अब क्रिकेट महज खेल नहीं रह गया है। यह एक प्रोफेशन बन चुका है। हर पैरेंट चाहता है कि उसका लाडला क्रिकेटर बने। एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि अब फिल्म में काम करने का बिल्कुल भी इरादा नहीं है। वह चाहते हैं कि अब बाकी की लाइफ क्रिकेट के लिए ही समर्पित हो। इसलिए वह अभी भी कहीं न कहीं क्रिकेट से जुड़े हुए हैं। फिर चाहे वह चैनल्स में आने वाले क्रिकेट एक्सपर्ट का काम ही क्यों न हो। T-20 format से नुकसान नहीं
इंडियन टीम की खराब परफॉर्मेंस के सवाल पर उन्होंने बताया कि हर टीम हमेशा टॉप पर नहीं रह सकती। अप एंड डाउंस तो आएंगे ही। यह तो खेल का नियम है। इंडियन टीम बेहतरीन टीम है और आगे भी बनी रहेगी। अजय जडेजा से जब इंडियन टीम के कैप्टन की परफॉर्मेंस के बारे में पूछा गया तो वह बोले कि इसका जवाब तो आप ही दे सकते हो। अजय ने बताया कि ट्वंटी-20 क्रिकेट फॉरमेट से ट्रेडिशनल क्रिकेट को कोई नुकसान नहीं है। यह भी एक फॉरमेट हैं। उन्होंने बताया कि वह दून आकर वह बेहद खुश हैं।

Posted By: Inextlive