- ठग दंपती की तलाश में देवबंद से ऋषिकेश पहुंची पुलिस

DEHRADUN: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश (एम्स)) में देवबंद की एक महिला डॉक्टर को नौकरी दिलाने के नाम पर आईडीपीएल निवासी दंपती ने सवा पांच लाख रुपये ठग लिए। दंपती की तलाश में देवबंद से पुलिस ऋषिकेश पहुंची है।

सरकारी नौकरी लगवाने का दिया झांसा

एम्स में नौकरी दिलाने के नाम पर देवबंद उत्तर प्रदेश निवासी एक महिला डॉक्टर से ठगी का मामला सामने आया है। कोतवाली देवबंद से उप निरीक्षक प्रमोद चौधरी के साथ पुलिस की एक टीम फ्राइडे को ऋषिकेश पहुंची। उपनिरीक्षक प्रमोद चौधरी ने स्थानीय पुलिस को बताया कि देवबंद निवासी डॉ। सोनम त्यागी से तीन माह पूर्व एम्स में नौकरी दिलाने के नाम पर सवा पांच लाख रुपये ठग लिए गए। डॉ। सोनम कनखल हरिद्वार में सहायक चिकित्सक के रूप में काम कर रही थी। वहीं एक दक्षिण भारतीय महिला से उनकी जान पहचान हुई। महिला ने एम्स में सरकारी नौकरी लगवाने की बात कही। जिसके लिए करीब पांच लाख रुपए खर्च बताया गया। डॉक्टर ने तीन माह पूर्व करीब सवा पांच लाख रुपए महिला और उसके पति को दे दिए। मगर अब तक उनका काम नहीं हुआ। रकम वापस मांगने पर वह लोग बदसलूकी कर रहे हैं। आरोपी महिला पति समेत आईडीपीएल ऋषिकेश में रहती है। थाना प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि मामले में आईडीपीएल चौकी की पुलिस को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।

Posted By: Inextlive