- पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 3 एटीएस कार्ड, 3500 रुपए और बाइक की बरामद

DEHRADUN: एटीएम रूम में मदद के बहाने एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले दो शातिर बदमाश को पुलिस ने श्यामपुर बाईपास मार्ग से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से तीन एटीएम कार्ड, साढ़े तीन हजार रुपये और बाइक बरामद की है।

पुलिस ने बाइक को किया सीज

गढ़ी श्यामपुर निवासी सोनी चौहान ने कोतवाली पुलिस को इस संबंध में तहरीर दी थी। उन्होंने तहरीर में बताया था कि 27 जुलाई को वह गीता नगर स्थित एटीएम में पैसे निकालने गई थी। लेकिन जब पैसे नहीं निकले तो मदद के बहाने दो युवकों ने उनसे एटीएम कार्ड ले लिया। इसी बीच उन्होंने कार्ड बदल दिया और उन्हें थमा दिया। इस बात का पता उन्हें तब चला जब तीन अगस्त को उनके मोबाइल पर 48 हजार रुपये निकलने का मैसेज प्राप्त हुआ। बैंक जाकर पता चला कि उनका एटीएम कार्ड बदला गया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू की। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि पुलिस ने उक्त एटीएम व अन्य प्रतिष्ठानों में लगे अलग-अलग कैमरों की फुटेज खंगाली। फुटेज में एक यामाहा एफजेड बाइक पर दो व्यक्ति संदिग्ध दिखाई दिए। उन्होंने बताया कि मंगलवार को मुखबिर से सूचना मिली कि उक्त दोनों संदिग्ध व्यक्ति हरिद्वार से ऋषिकेश की ओर आ रहे हैं। सूचना पर पुलिस ने श्यामपुर बाईपास मार्ग पर वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी। रेल ओवर ब्रिज के पास पुलिस ने बाइक सवार दोनों युवकों को दबोचा लिया। तलाशी लेने पर उनके पास से तीन विभिन्न बैंकों के एटीएम कार्ड व 3500 रुपये बरामद हुए। पूछताछ में आरोपितों ने अपने नाम शाहिद मूल निवासी बिजनौर उप्र और अहसान निवासी नजीमाबाद जिला बिजनौर उप्र बताया। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त बाइक को भी सीज कर दिया है।

Posted By: Inextlive