- 25 दिसंबर 2018 को शुरू हुई थी अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना

- प्राइवेट हॉस्पिटल्स ने किया जमकर फर्जीवाड़ा

- जांच में खुली पोल तो 13 प्राइवेट हॉस्पिटल्स अब तक किए गए बाहर

देहरादून,

अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना में कई प्राइवेट हॉस्पिटल जमकर फर्जीवाड़ा कर रहे हैं। योजना को अभी 8 माह हुए हैं और 13 प्राइवेट हॉस्पिटल फर्जीवाड़े के चलते योजना से बाहर कर दिए गए हैं। इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की भी तैयारी है। इन हॉस्पिटल्स पर फर्जीवाड़ा कर गलत क्लेम करने के कई आरोप हैं।

93 हॉस्पिटल में से 80 रहे

प्रदेश के 23 लाख परिवारों को प्रति वर्ष प्रति परिवार 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज देने के मकसद से 25 दिसंबर 2018 को अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना शुरू की गई थी। उस समय अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना से 99 सरकारी व 66 प्राइवेट हॉस्पिटल को जोड़ा गया था, जिनमें 1350 गंभीर बीमारियों का इलाज मुफ्त किया जा रहा है। इसके बाद 27 अन्य प्राइवेट हॉस्पिटल भी शामिल किए गए। इस तरह से प्राइवेट हॉस्पिटल की संख्या 93 हो गई। लेकिन, बीते 8 माह में 13 प्राइवेट हॉस्पिटल में फर्जीवाड़े की कम्पलेन आने के बाद कार्रवाई की गई। फर्जीवाड़े के प्रूफ सामने आते ही इन हॉस्पिटल्स को योजना से बाहर कर कानूनी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।

13 हॉस्पिटल्स की खुली पोल

आयुष्मान योजना के नाम पर प्राइवेट हॉस्पिटल में पेशेंट्स रेफर कर बड़ा खेल किया गया। कई बार एक ही मरीज के नाम से कई क्लेम भी किए गए। इतना ही नहीं कई प्राइवेट हॉस्पिटल ने योजना में शामिल होने के लिए सरकारी हॉस्पिटल में कार्यरत डॉक्टर्स के कागजों का इस्तेमाल कर अपने यहां स्टाफ होने और ड्यूटी करने का दावा किया गया। जब राज्य स्वास्थ्य अभिकरण ने ऐसे हॉस्पिटल की कम्लेन पर जांच बैठाई तो 13 हॉस्पिटल्स की पोल खुल गई।

-----------------

योजना में शामिल हॉस्पिटल्स को लेकर ट्रांसपेरेंट पॉलिसी बनाई गई है। इससे कोई भी फर्जीवाड़ा नहीं कर सकता, अगर करता है तो पकड़ा जाएगा। जो हॉस्पिटल्स इस तरह के फर्जीवाड़े में पकड़ में आए हैं, उन्हें योजना से बाहर कर दिया गया है।

डॉ। अभिषेक त्रिपाठी, निदेशक प्रशासन, आयुष्मान योजना

-----------------------------

ये हॉस्पिटल पैनल से हटाए

जीवन ज्योति हॉस्पिटल हरिद्वार

विनोद ऑर्थो क्लीनिक, देहरादून

प्रिया हॉस्पिटल, हरिद्वार

आस्था हॉस्पिटल, काशीपुर

जनसेवा हॉस्पिटल, काशीपुर

कृशन हॉस्पिटल, रुद्रपुर

अली नर्सिंग होम, यूएसनगर

देवकी नंदन हॉस्पिटल, काशीपुर

बृजेश हॉस्पिटल, नैनीताल

एमपी मेमोरियल, काशीपुर

जसपुर मेट्रो हॉस्पिटल, काशीपुर

सहोता सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल एंड न्यूरो ट्रॉमा सेंटर, काशीपुर

आरोग्यम हॉस्पिटल, हरिद्वार

--------------------

अटल आयुष्मान योजना पर एक नजर

गोल्डन कार्ड धारक- 3277693

लाभार्थी- 66 हजार

इलाज पर खर्च-

70 करोड़ से अधिक

पैनल में इतने हॉस्पिटल्स

80 प्राइवेट हॉस्पिटल्स

99 सरकारी हॉस्पिटल

60 परसेंट फैमिलीज को कवर करने का दावा

Posted By: Inextlive