- फ्रोजन मटर सप्लाई के नाम पर की ठगी, लखनऊ के व्यापारी से ठगे दो लाख

KASHIPUR: फ्रोजन मटर सप्लाई करने के नाम के नाम पर दो भाइयों ने कई व्यापारियों को फंसा लिया। अब पता लगने पर एक-एक कर ठगी का शिकार हुए व्यवसायी काशीपुर पहुंच रहे हैं। जबकि हाल में तीन व्यापारियों से 17.06 लाख रुपये ठगी के मामले में पुलिस ने बड़े भाई को गिरफ्तार कर चुकी है।

फ्रोजन मटर का किया था सौदा

रविवार को आइटीआई थाने पहुंचे विशाल पुत्र संतोष निवासी गो¨वद नगर, लखनऊ (उप्र) ने बताया कि उनकी महादेव ट्रेडर्स के नाम से फर्म है। फ्रोजन मटर सप्लाई करने के लिए पैगा काशीपुर निवासी सुखवंत से उनकी फोन पर बात हुई थी। सुखवंत से हुई बातचीत के बाद उन्होंने 25 जून 2018 को उसके खाते में दो लाख रुपये जमा करा दिए। दो दिन बाद उसे मटर सप्लाई करनी थी। निर्धारित समय पर माल न पहुंचने पर उन्होंने सुखवंत से फोन कर बात की तो वह एक-दो दिन में भेजने की बात करने लगा। इसके बाद भी जब उसने माल सप्लाई नहीं किया तो उन्होंने लखनऊ स्थित कृष्णा नगर थाने में सुखवंत के खिलाफ केस दर्ज करा दिया। विशाल ने बताया कि 26 जुलाई को अखबार के माध्यम से पता चला कि आरोपितों ने पूर्व में भी कई व्यापारियों को ठगा है। उन्होंने आइटीआइ थानाध्यक्ष कुलदीप इधर, पुलिस ने सुखवंत को 26 जुलाई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। दूसरे भाई परमिंदर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है।

Posted By: Inextlive