फेस्टिव सीजन में इन दिनों बाजार में सभी प्रोडक्ट की डिमांड बढ़ गई है। इस बीच फेस्टिव सीजन में आए ऑफर से मोबाइल खरीदने की सोच रहे लोगों का इंतजार भी खत्म हो गया है। मोबाइल और गैजेट बाजार में ऑफर्स की भरमार दिखने लगी है। जिससे इस बार इस मार्केट को भी उम्मीद जगी है। इस सीजन में ज्यादा व्यापार की उम्मीद है।

मोबाइल से हो रहे सारे काम

देहरादून, ब्यूरो: कोरोना वायरस आने के बाद अब यूथ व बच्चों का फोकस मोबाइल व गैजेट पर है। हर चीज ऑनलाइन भी अवेलेबल है। स्कूलों में ऑनलाइन क्लास तो बंद हो गए है। लेकिन अभी भी हाइब्रिड मोड पर क्लास चल रही है। ऑफिस में भी अब कंप्यूटर पर होने वाले काम मोबाइल से ही हो रहे है। जिससे बाजार में मोबाइल और गैजेट्स की डिमांड बढ़ गई है। सभी ब्रांड का फोकस इन दिनों प्रोडक्ट को अधिक अट्रेक्टिव बनाने पर है। इसमें कलर व कैमरे पर फोकस कर रहे है। फेस्टिव सीजन में इसके लिए मार्केट में कई ऑफर्स आ गए है। कई कंपनियों ने कम प्राइस में बेहतरीन फीचर वाले मोबाइल भी बाजार में उतार दिए हैं। इसके साथ ही बाजार में कस्टमर्स का फ्लो भी तेजी से बढ़ रहा है।

एसेसरीज की बढ़ी मांग
रौनक इंटरप्राइजेस के जसपाल बताते है कि पहले एसेंसरीज की मांग काफी बढ़ी है। पहले लोग एसेंसरीज का कम उपयोग करते थे। लेकिन, कोविडकाल के बाद से गैजेट्स का यूज बढ़ा है। लोग इन दिनों फिटनेस बैंड और स्मार्ट वॉच को भी काफी पंसद कर रहे है। मार्केट में इस वक्त फाइनेंस की सुविधा उपलब्ध होने के कारण लोग ज्यादा प्रोडक्ट खरीद रहे हैं। अब लोग मोबाइल और गैजेट्स को कस्टमर फाइनेंस कराना ही पंसद कर रहे हैं। उनके अनुसार कुछ कस्टमर प्रीमियम मोबाइल भी हमेशा की तरह खरीदते हैं। कैमरे के अलावा फोन के लुक पर भी काम कर रहे हैं। यही नहीं, डिमांड ज्यादा होने के कारण फोन के लिए कस्टमर इंतजार करने को भी तैयार है।

फेस्टिव सीजन में डिमांड बढ़ रही है। नए ट्रेंडस लोगों को पसंद आ रहे हैं। यूथ को टारगेट करते हुए कंपनी फोन को डिजाइन भी किया जा रहा है। जिसे देखते हुए कंपनी कलर, कैमरे, प्रोसेसिंग को बढ़ाया जा रहा है। जिससे प्रोडक्ट्स की अधिक डिमांड बढ़े।
मुदद्सर हुसैन, मार्केटिंग मैनेजर, ओप्पो

बाजार उम्मीद से कम चल रहा है। हर साल की अपेक्षा सामान्य चल रहा है। ऑनलाइन के चक्कर में काउंटर सेल पर असर पर पड़ रहा है, जिसके कारण बाजार धीमा चल रहा है।
जसपाल सिंह, रौनक एंटरप्राइजेज

फेस्टिव सीजन में मार्केट में कई सारे नए मोबाइल आए है। कंपनियां भी आकर्षक ऑफर ला रही है। कई कंपनियों की ओर से ऑफर मिल रहे है। फेस्टिव सीजन में बाजार में तेजी आने की उम्मीद जगी है।
राहुल नेगी, ओनर, राहुल एंटरप्राइजेज

मैं अपने लिए स्मार्ट फोन, जिसमें मल्टी कैमरा के साथ अच्छी स्टोरेज कैपेसिटी हो, पर फोकस कर रहा हूं। अब फाइनेंस की सुविधा की वजह से अपने बजट से ज्यादा कीमत का मोबाइल भी खरीद सकता हूं। बाकी की कीमत आसान किश्तों में चुका दूंगा।
सुमित, कस्टमर

dehradun@inext.co.in

Posted By: Inextlive