UTTARKASHI: विश्व प्रसिद्ध गंगोत्री नेशनल पार्क के गेट सैलानियों के लिए खोल दिए गए हैं। पर्यटक 30 नवंबर तक पार्क की सैर कर सकेंगे। हालांकि पहले दिन पर्यटकों का कोई भी दल पार्क नहीं पहुंचा, लेकिन शुक्रवार को 18 सदस्यीय दल के पहुंचने की उम्मीद है। यह दल तीन अप्रैल को वासुकीताल के लिए रवाना होगा।

गाइडलाइन का करना होगा पालन

गंगोत्री नेशनल पार्क के रेंज अधिकारी प्रताप पंवार ने बताया कि यहां आने वाले पर्यटकों को कोरोना गाइडलाइन का पालन करना होगा। उन्होंने बताया कि उच्च हिमालय की सैर करने के लिए सबसे अधिक पर्यटक गंगोत्री नेशनल पार्क में आते हैं। बीते वर्ष लॉकडाउन के कारण काफी कम संख्या में पर्यटक पहुंचे थे, लेकिन इस बार स्थिति सामान्य की ओर बढ़ रही हैं, तो ऐसे में उम्मीद है कि सैलानियों की संख्या बढ़ेगी। रेंजर ने बताया कि वर्ष 2020 में 2161 पर्यटकों ने पार्क की सैर की, जबकि वर्ष 2019 में यह आंकड़ा 18883 था।

Posted By: Inextlive