एचएनबी उत्तराखंड मेडिकल एजुकेशन यूनिवर्सिटी के चौथे कॉन्वोकेशन में 29 मेडिकल स्टूडेंट्स को गोल्ड मेडल 8 को सिल्वर मेडल से सम्मानित किया गया।

देहरादून (ब्यूरो)। इस दौरान बतौर चीफ गेस्ट गवर्नर और यूनिवर्सिटी के चांसलर लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (रिटा।)ने स्टूडेंट्स को मेडल प्रदान किए।


इन्हें मिली मानद उपाधि
- एम्स दिल्ली में नेत्र रोग विज्ञान के चीफ डॉ। जेएस तितियाल
- इंटरनल मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ। जुगल किशोर शर्मा
- जीओआई लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक व पद्मश्री डॉ। एबी पंत।

1141 स्टूडेंट्स को मिली डिग्री
59 एमडी-एमएस
202 एमबीबीएस
493 बीएससी नर्सिंग
56 एमएससी नर्सिंग
87 पोस्ट बेसिक बीएससी
243 पैरामेडिकल

इन्हें मिले गोल्ड मेडल
एमडी, एमएस में
डॉ। शिवानी रमोला, डॉ। मनीष भट्ट, डॉ। पंजा हटवाल, डॉ। प्रिया, डॉ। प्रियंका टमटा, डॉ। सृष्टि सैनी, डॉ। कृति जोशी, डॉ। अरुनिमा रोहतगी, डॉ। विनीता आर्य, डॉ। प्रियांक गोयल, डॉ। अतुल चतरथ, डॉ। मनोल वर्मा, डॉ। पूनम बिष्ट, डॉ। दीप्ती जोशी।

एमबीबीएस में
- दीर्घा

एमएससी नर्सिंग में
पूजा बोरा, अनीता अधिकारी, सपना कंुवर, रुचिका ढौंडियाल, मेघा जोशी

पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग में
मनीषा अधिकारी

बीएससी नर्सिंग में
कविता

एनपीसीसी में
कल्पना जोशी

बीएससी एमएलटी में
कंचन चौसाली

बीएससी ओप्टोमैट्री में
चित्रा हलदर

बीएससी माइक्रोबायोलॉजी में
अमीषा भट्ट

बीएमआरआईटी में
गरिमा बिष्ट

डीएमएलटी
अरु शर्मा

Posted By: Inextlive