संडे को दून में बारिश का सिलसिला शुरू तो हुआ लेकिन सिटी के कुछ हिस्सों में ही हल्की बारिश हुई। ज्यादातर जगहों पर मौसम शुष्क रहा और मैक्सिमम टेंपरेचर नॉर्मल से ज्यादा दर्ज किया गया। ट्यूजडे को भी दून में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने ट्यूजडे और वेडनसडे को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

देहरादून ब्यूरो। दून में दिनभर बादल छाये रहने और दोपहर को कुछ जगहों पर हुई बारिश के कारण टेंपरेचर में कुछ कमी दर्ज की गई। मैक्सिमम टेेंपरेचर 34.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो नॉर्मल से 2 डिग्री ज्यादा है। मिनिमम टेंपरेचर नॉर्मल से 3 डिग्री ज्यादा 26.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। सिटी में 0.9 मिमी बारिश दर्ज की गई।

कल से दो दिन भारी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार मंडे को भी दून में आमतौर पर बादल छाये रहने की संभावना है और कुछ जगहों पर गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है। 28 जून में दून में में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है, जबकि 29 जून को बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

राज्य में कई जगह बारिश
बीती रात और संडे सुबह राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई। चमोली में सबसे ज्यादा 77.2 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि रुद्रप्रयाग जिले के ऊखीमठ में 63.0 मिमी बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग ने मंडे को पिथौरागढ़, बागेश्वर, चम्पावत और नैनीताल जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना जताई है। 28 जून को देहरादून के अलावा नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में भी भारी बारिश हो सकती है।

Posted By: Inextlive