NAINITAL: हाईकोर्ट ने परिजनों से मारपीट और सरकारी वाहनों में तोड़फोड़ की शिकायत पर उत्तरकाशी के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नीरज कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। साथ ही, उन्हें बागेश्वर जिला जजी से संबद्ध किया गया है। हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल हीरा सिंह बोनाल की ओर से जारी आदेश में कहा गया कि 30 अक्टूबर को उत्तरकाशी के कलक्ट्रेट कर्मचारियों और कलक्ट्रेट की कॉलोनीवासियों ने एक शिकायती पत्र भेजा था। इसमें आरोप था कि सीजेएम नीरज कुमार ने 29 अक्टूबर रात आठ बजे से रात 12 बजे तक नशे में गाली-गलौज करने के साथ ही सड़क पर हंगामा किया। कॉलोनीवासियों ने इसका विरोध किया तो सीजेएम ने कॉलोनी में खड़े एसडीएम डूंडा व तहसीलदार भटवाड़ी के सरकारी वाहनों के शीशे तोड़ दिए थे। आरोप था कि परिवार के सदस्यों के साथ भी गाली-गलौज व मारपीट की थी। यहां तक कि अपने वाहन को सड़क पर खड़ा कर हूटर बजाया। कॉलोनीवासियों की इस शिकायत को कार्यवाहक चीफ जस्टिस रवि मलिमथ ने बेहद गंभीरता से लेते हुए सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।

Posted By: Inextlive