- कोर्ट ने चार सप्ताह में मांगा जवाब

NAINITAL: यौन उत्पीड़न और रेप के मामले में फंसे अल्मोड़ा के द्वाराहाट भाजपा विधायक महेश नेगी की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं। इस मामले में पीडि़त महिला ने हाईकोर्ट में एक और याचिका दायर कर पूरे प्रकरण की सीबीआई जांच कराने तथा विधायक का डीएनए जांच कराने की मांग की है। कोर्ट ने मामले में सुनवाई करते हुए सीबीआई, उत्तराखंड सरकार, विधायक व उनकी पत्नी रीता नेगी को नोटिस जारी कर चार सप्ताह में जवाब दाखिल करने के आदेश दिए हैं।

10 नवंबर को होगी सुनवाई

पीडि़त महिला ने पांच सितंबर को देहरादून के नेहरू कालोनी थाने में विधायक महेश नेगी व उनकी पत्नी रीता नेगी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। इस मामले में अब तक की जांच को निष्पक्ष नहीं होना करार देते हुए महिला ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर पूरे प्रकरण की सीबीआई जांच की मांग की है। याचिकाकर्ता ने अपनी बच्ची का हवाला देते हुए विधायक का डीएनए टेस्ट कराने की मांग भी की है। आरोप लगाया कि पुलिस जांच के बजाय संवेदनशील मामले को भटकाने में लगी है। पीडि़ता पर समझौते के लिए दबाव डाला जा रहा है। गवाहों को डराया धमकाया जा रहा है। गवाहों पर आरोपियों के पक्ष में बयान देने व पीडि़ता के चरित्र पर सवाल उठाने के लिए दबाव डाला जा रहा है। न्यायाधीश न्यायमूर्ति एनएस धानिक की एकलपीठ ने मामले को सुनने के बाद नोटिस जारी करने के आदेश दिए हैं। मामले में अगली सुनवाई दस नवंबर को होगी।

Posted By: Inextlive