-देहरादून स्मार्ट सिटी की वेब साइट में 67,242 टूरिस्ट का रजिस्ट्रेशन

देहरादून, भले ही कोरोनाकाल से प्रभावित जिंदगियां अब धीरे-धीरे पटरी पर उतर रही हो। लेकिन, करीब 9 माह तक लोगों को तमाम परेशानियों से दो-चार होना पड़ा है। न केवल आम लोग परेशान रहे, बल्कि जिंदगी कईयों की नौकरियां छूट गई, कईयों को अपने राज्यों, शहर व घरों के लिए पलायन करना पड़ा। देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेडड(डीएससीएलल)के पोर्टल पर मौजूद आंकड़े गवाही देने के लिए काफी हैं कि 20 मार्च से लेकर 31 दिसंबर 2020 दोपहर 1.58 मिनट तक माइग्रेंट रजिस्ट्रेशन की संख्या 4,75,209 रही है। हालांकि जून-जुलाई में सरकार ने अनुमान जताया था कि राज्य की ओर आने वाले माइग्रेंट्स की संख्या सवा तीन लाख तक पहुंच सकती है। जबकि आंकड़ा तस्दीक कर रहा है कि संख्या पौने पांच लाख तक पहुंच चुकी है।

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया था जरूरी

स्मार्ट सिटी की साइट पर मौजूद डेली रिपोर्ट ट्रेवलिंग टू उत्तराखंड इन, के डाटा के मुताबिक सबसे ज्यादा संख्या 2,15,250 फैमिली व पर्सनल रीजन की रही है। जिन्होंने डीएससीएल पर अपना रजिस्ट्रेशन कराया। इसके बाद टूरिस्ट की संख्या भी खासी है। इतने महीनों में 67, 242 टूरिस्ट का रजिस्ट्रेशन दर्ज है। दरअसल, सरकार ने उत्तराखंड आने के लिए तमाम बार्डर इलाकों के अलावा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था शुरू की। हालांकि अक्टूबर की शुरुआत में चारधाम यात्रा शुरू होने के दौरान सरकार ने रजिस्ट्रेशन में शिथिलता भी बरती थी। लेकिन फेस्टिव सीजन में लगातार बढ़ रहे कोरोना पॉजिटिव के मामलों को देखते हुए दोबारा सरकार ने रजिस्ट्रेशन की व्यवस्थाएं लागू करवा दी, जो अब तक हैं। इस बीच बिना रजिस्ट्रेशन के दून सहित राज्य में पहुंचने वालों के लिए बार्डर एरियाज में रजिस्ट्रेशन के इंतजाम किए गए थे। दून में ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन आशा रोड़ी, कुलहाल व रायवाला बार्डर इलाके शामिल रहे। जहां वर्तमान में भी रजिस्ट्रेशन जारी हैं। देहरादून स्मार्ट सिटी अधिकारियों के अनुसार फिलहाल, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था आपदा प्रबंधन विभाग को सुपुर्द कर दिया गया है। डीएससीएल की ओर से वेबसाइट का टेक्निकल सपाेर्ट दिया जा रहा है।

:::मार्च से लेकर अब तक के रजिस्ट्रेशन::

-फैमिली पर्सन रीजन---215250

-टूरिस्ट---67242

-इंडस्ट्री, प्राइवेट सेक्टर, ऑर्गनाइजेशन---47156

-बिजनेस ट्रेवलर--31257

-आर्मी फैमिली, पैरामिलिट्री, एयरफोर्स व नेवी---24708

-गवर्नमेंट व निगम एम्प्लॉय--23566

-घर आने वाले माइग्रेंट्स--19560

-हॉस्पिटल व हेल्थ चैकअप--19107

-परफॉर्मिग लिस्ट राइट्स---9396

-गवर्नमेंट ऑफिसर--9019

-यूनिवर्सिटी व दूसरे एग्जाम्स--3854

-माइग्रेंट्स रिटर्निग टू अदर स्टेट--3829

-मिनिस्टर्स--518

Posted By: Inextlive