- पुलिस लाइन में सीएम ने हॉट एयर बैलून महोत्सव का किया शुभारंभ

>DEHRADUN: गत वर्ष इन्वेस्टर्स समिट, फिर वेलनेस और अब एडवेंचर समिट। सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि राज्य में एडवेंचर टूरिज्म को आगे बढ़ाने के लिए सरकार एडवेंचर समिट के आयोजन की तैयारी कर रही है। वे फ्राइडे को पुलिस लाइन में सविया ऐविएशन प्राइवेट लिमिटेड व उत्तराखंड पुलिस के ज्वाइंट वेंचर में आयोजित हॉट एयर बैलून महोत्सव- 2019 के शुभारंभ के मौके पर बोल रहे थे।

स्टेट में एडवेंचर टूरिज्म की संभावनाएं

सीएम ने कहा कि हॉट एयर बैलून शो की शुरुआत होने से उत्तराखंड में एडवेंचर स्पो‌र्ट्स की ओर युवाओं का रूझान बढ़ेगा। स्टेट में एडवेंचर टूरिज्म की संभावनाएं हैं। उन्होंने आशा व्यक्त की कि हॉट एयर बैलून आने वाले समय में एडवेंचर टूरिज्म के क्षेत्र में एक बड़ा रूप लेगा। हिल एरियाज में हॉट एयर बैलून की संभावनाएं तलाशी जाएंगी। गौचर मेले में इसकी छोटी सी शुरूआत की गयी थी। सरकार प्रयास कर रही है कि इस क्षेत्र को और अधिक डेवलप किया जाए। सीएम ने कहा कि जल्द ही स्टेट में एडवेंचर से जुड़ी एजेंसियों के साथ एक सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। सरकार का प्रयास है कि स्टेट में नेचुरल ब्यूटी व एडवेंचर टूरिज्म के मेलजोल से उत्तराखंड को एक बेहतर टूरिस्ट डेस्टिनेशन के तौर पर उभारा जाए। इस दौरान सविया ऐविएशन से कैप्टन श्वेता व कैप्टन अशोक सहित पुलिस के अधिकारी मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive