- विधानसभा स्पीकर से मिले होटल व्यवसायी

- शहरी विकास मंत्री बंशीधर भगत से भी की वार्ता

देहरादून,

ऋषिकेश के होटल कारोबारियों पर बढ़ाएं गए भवन कर की समस्या के समाधान के लिए विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने शहरी विकास मंत्री बंशीधर भगत से वार्ता की।

कोरोनाकाल ने किया प्रभावित

शनिवार को विधानसभा स्थित कार्यालय में विधानसभा अध्यक्ष ने शहरी विकास मंत्री के समक्ष होटल कारोबारियों की समस्या रखी साथ ही शीघ्र ही आवश्यक कार्रवाई करने की बात कही। वहीं इस दौरान होटल कारोबारियों ने शहरी विकास मंत्री को ज्ञापन सौंप कर अवगत कराया कि कोरोना महामारी के कारण पिछले डेढ़ वर्षों से प्रदेश में होटल व्यवसाय प्रभावित हुआ है। जिस कारण होटल कारोबारी भवन कर भुगतान करने में असमर्थ हैं। उन्होंने अवगत कराया कि वहीं नगर निगम ने ऋषिकेश स्थित होटलों को वर्ष 2019-20 व 2020-21 के भवन कर को बेतहाशा बढ़ा दिया गया है। 2018-19 में उक्त भवन कर मात्र 25 हजार रुपये लगभग था, जो अब बढ़ाकर चार लाख रुपये कर दिया गया है जो कि वर्तमान में कोरोना महामारी को देखते हुए होटल व्यवसाय के साथ अन्याय है। होटल कारोबारियों ने अनुरोध किया गया कि होटलों को पूर्व की भांति ही भवन कर जमा करने की सहमति दी जाए। इस मौके पर शहरी विकास मंत्री ने होटल कारोबारियों को आश्वासन दिया कि वह इस संबंध में शीघ्र ही सचिव से वार्ता कर पूरी जानकारी प्राप्त करेंगे एवं जल्द ही समस्या का समाधान निकाला जाएगा। ज्ञापन देने वालों में होटल एसोसिएशन ऋषिकेश के अध्यक्ष मदन गोपाल नागपाल, महामंत्री भगवती प्रसाद रतूड़ी, संजीव गोयल, अंशुल अरोड़ा, अमर बेलवाल, राजीव शर्मा, सागर तनेजा, राकेश गुप्ता, अमित उप्पल, आनंद रावत आदि शामिल थे।

Posted By: Inextlive