एक तो थर्टी फर्स्ट का सेलिब्रेशन ऊपर से कोरोना के बढ़ रहे मामले और ओमिक्रॉन की दस्तक से लागू नाइट कर्फ्यू। इसे लेकर अब होटेलियर्स से लेकर न्यू इयर के लिए पार्टी की तैयारी कर रहे टूरिस्ट और आम लोगों में मायूसी का माहौल है। खास बात ये है कि क्रिसमस तक जहां मसूरी धनौल्टी जैसे इलाकों में बुकिंग 80 से 90 परसेंट तक पहुंच गई थी अब यह घटकर 60 परसेंट तक सिमट गई है। होटल कारोबारियों का कहना है कि बुकिंग अब कैंसिल हो रही है। इधर टूरिज्म डिपार्टमेंट के कंट्रोल रूम पर टूरिस्ट की हर रोज दो दर्जन से ज्यादा क्वेरीज आ रही हैैं।

देहरादून (ब्यूरो)। कोरोना के बढ़ रहे मामलों व ओमिक्रॉन के 4 मामले सामने आने के बाद शासन ने मंडे से पूरे स्टेट में नाइट कर्फ्यू लागू कर दिया है। रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक आवश्यक सेवाओं के अलावा अन्य पर प्रतिबंध लगाए गए हैं। ऐसे में अब नाइट कर्फ्यू से न्यू ईयर के जश्न में खलल पड़ गया है। दून में भी होटेलियर्स के अलावा आम लोग मायूस व उदास हैैं। हालांकि, दून में इस बार होटल, रेस्टारेंट व क्लब की ओर से बुकिंग नहीं ली जा रही थी। लेकिन, अब तो नाइट कर्फ्यू से स्पष्ट हो गया है। होटल संचालकों का कहना है कि प्रशासन की गाइडलाइन के बाद वे अब किसी भी आयोजन पर विचार नहीं कर रहे हैं। होटल सैफ्रॉन लीफ के अमित के अनुसार प्रशासन के दिशा-निर्देशों के बाद 11 बजे तक ही थर्टी फर्स्ट पर होटल खुल पाएंगे। इसके अलावा इस दिन बाहर से कोई बुकिंग एडमिट नहीं की जाएगी। पहले की जो बुकिंग हैं, वे होटल में ही इनहाउस डिनर में पार्टिसिपेट करेंगे। उन्हें भी बाहर जाने की परमिशन नहीं होगी।

न्यू ईयर सेलिब्रेशन पर मसूरी में मायूसी
उत्तराखंड होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष संदीप साहनी के अनुसार नाइट कर्फ्यू लागू होने के बाद होटल कारोबारियों में मायूसी है। संदीप कहते हैं कि राजनीतिक दलों की रैलियों पर कोई प्रतिबंध नहीं है। उन्होंने कहा कि होटल कारोबारी भी कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए सहयोग के पक्ष में हैं। लेकिन, पिछले दो वर्षों से टूरिज्म व होटल इंडस्ट्री बमुश्किल उभर पा रही थी। अचानक नाइट कर्फ्यू लागू कर देने से होटल कारोबारी मायूस हैं। इसका असर सरकार के राजस्व पर भी पड़ेगा।

पुलिस ट्रैफिक प्लान पर जुटी
पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी दिशा निर्देशों के क्रम में ट्रैफिक निदेशालय न्यू ईयर सेलिब्रेशन के दौरान ट्रैफिक प्लान तैयार करने पर जुटा हुआ है। बताया जा रहा है कि पुलिस डिजिटल ट्रैफिक प्लान तैयार कर रही है। वेडनसडे तक इसको लागू किए जाने के आसार हैं।

4 ओमिक्रॉन पॉजिटिव की जांच निगेटिव
दून व हरिद्वार में पिछले दिनों पाए गए सभी 4 ओमिक्रॉन पॉजिटिव की आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। हेल्थ सेक्रेटरी डॉ। पंकज पांडे के अनुसार 12 दिसंबर को स्कॉटलैंड से आई 23 वर्षीय युवती की रिपोर्ट ओमिक्रॉन में पॉजिटिव पाई गई थी। जिनके 14 दिनों के लिए आइसोलेट किया गया था। युवती के ठीक होने के बार आरटीपीसीआर में अब वह निगेटिव पाई गई है। उनके पैरेंट्स भी ठीक हैं। हेल्थ सेक्रेटरी के अनुसार यमन से वापस आया हरिद्वार का पेशेंट व दून में दुबई से लौटे परिवार के संपर्क में आए एक महिला व पुरुष की आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट भी निगेटिव आई है।

कंट्रोल रूम से निगरानी
हेल्थ सेक्रेटरी के मुताबिक ट्यूजडे को सभी डिस्टि्रक्ट से कोविड बचाव व कंट्रोल के लिए की गई तैयारियों के बारे में डीजी हेल्थ से जानकारी ली गई। बताया कि सभी अस्पतालों में व्यापक स्तर पर तैयारियां करने के निर्देश दिए गए हैं राज्य व डिस्टि्रक्ट कंट्रोल रूम से निगरानी रखी जा रही है।

दून में मिले 25 कोरोना पॉजिटिव
कोरोना संक्रमण ने भी अपनी रफ्तार बढ़ा दी है। ट्यूजडे को दून में 25 कोरोना पॉजिटिव सामने आई। जबकि प्रदेश में कुल 44 मामले सामने आई हैं। दून के अलावा 10 नए मामले नैनीताल, तीन चंपावत, 1 चमोली, 1-1 टिहरी व उधमसिंहनगर में सामने आए हैं। राहत की बात ये रही कि ट्यूजडे किसी प्रकार की डेथ नहीं हुई और 28 लोग स्वस्थ्य हुए।

Posted By: Inextlive