- आईआईटी की सीनेट में लिए गए कई फैसले

- एमटेक में की गई फीस वृद्धि वापिस ली

ROORKEE: आईआईटी रुड़की की सीनेट द्वारा स्टूडेंट्स के फेवर में कई फैसले लिए गए हैं। संस्थान द्वारा एमटेक की फीस में की गई चार गुना वृद्धि वापस ले ली गई है, जिससे स्टूडेंट्स को काफी राहत मिलेगी। इस कोर्स में सेल्फ फाइनेंस का विकल्प भी खत्म कर दिया गया है। बीटेक सेकेंड इयर के बाद नौ से ज्यादा क्युमुलेटिव ग्रेड प्वाइंट एवरेज (सीजीपीए) हासिल करने वाले स्टूडेंट्स को आखिरी सेमेस्टर नहीं करना पड़ेगा, उनको साढ़े तीन साल में डिग्री मिल जाएगी।

ब् स्टूडेंट्स होंगे सीनेट के मेंबर

सीनेट में ब् स्टूडेंट्स को शामिल करने का भी महत्वपूर्ण फैसला लिया गया है, वे सीनेट के आमंत्रित सदस्य होंगे। इससे स्टूडेंट्स को सीनेट में अपनी समस्या उठाने का मौका मिलेगा, हालांकि इन्हें वोटिंग राइट नहीं मिलेगा। आमंत्रित सदस्य डिपार्टमेंटल ऐकेडमिक प्रोग्राम कमेटी और डिपार्टमेंट रिसर्च कमेटी की बैठकों में भी शामिल हो सकेंगे। सीनेट ने एमटेक की बढ़ाई हुई फीस भी वापस ले ली है। पिछले साल आईआईटी ने एमटेक की भ्0 परसेंट सीटें सेल्फ फाइनेंस और भ्0 परसेंट मिनिस्ट्री ऑफ ह्यूमन रिसोर्स डेवेलपमेंट के जरिए भरने का फैसला लिया था। इसमें अब सेल्फ फाइनेंस का ऑप्शन खत्म कर दिया गया है। सीनेट ने स्कॉलरशिप लेने वाले स्टूडेंट्स की फीस भ् हजार से बढ़ाकर ख्0 हजार और सेल्फ फाइनेंस स्टूडेंट्स के लिए ख्भ् हजार से बढ़ाकर एक लाख प्रति सेमेस्टर कर दी गई है।

Posted By: Inextlive