- वर्चुअल समारोह में आईआईटी के स्टूडेंट्स को 75,000 रुपये की पुरस्कार राशि से किया गया सम्मानित

ROORKEE: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) रुड़की के स्टूडेंट्स ने बंगलुरु (कर्नाटक) में आयोजित 62वें नेशनल एसोसिएशन ऑफ स्टूडेंट्स ऑफ आर्किटेक्चर कन्वेंशन में पहला पुरस्कार जीता। स्टूडेंट्स को वर्चुअल सम्मान समारोह में 75,000 रुपये की पुरस्कार राशि दी गई।

25 कॉलेजों ने किया पार्टिसिपेट

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) के सहयोग से ग्रीन रे¨टग फॉर इंटीग्रेटेड हैबिटेट एसेसमेंट (जीआरआईएचए) काउंसिल ने इस कार्यक्रम का आयोजन किया था। इसका उद्देश्य बागडोगरा (बंगाल) की जलवायु परिस्थितियों के अनुसार मा¨सग, सोलर ओरिएंटेशन, ¨वड मूवमेंट, डे लाइ¨टग, पैसिव कू¨लग सिस्टम का उपयोग करके थर्मल और विजुअल प्रदर्शन में सुधार करने के लिए नवीनतम सस्टेनेबल डिजाइन का विचार प्रदान करना था। प्रतियोगिता में ट्रॉफी के लिए स्टूडेंट्स को बागडोगरा एसरपोर्ट के ढाई लेवल के नए एकीकृत टर्मिनल बि¨ल्डग को भी डिजाइन करना था। विजेता टीम में डिपार्टमेंट ऑफ आर्किटेक्चर एंड अर्बन प्ला¨नग के बीआर्क (चतुर्थ वर्ष) के स्टूडेंट यश एच भरानी, अविनाश गर्ग, रोहण खेडेकर और डिपार्टमेंट ऑफ आर्किटेक्चर एंड अर्बन प्ला¨नग के बीआर्क (तृतीय वर्ष) से सीएस सेतुलक्ष्मी, रोहण कुमार और डिपार्टमेंट ऑफ आर्किटेक्चर एंड अर्बन प्ला¨नग के बीआर्क (चतुर्थ वर्ष) के यूनिट सेक्रेटरी मुकुल चौधरी शामिल हैं। टीम को लैंडस्केप ट्रॉफी के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। साथ ही, टीम ने एनुअल नासा डिजाइन कंपटीशन (एएनडीसी) की ओर से आयोजित एनुअल नासा कन्वेंशन (एएनसी) के लिए भी क्वालीफाइ किया है। प्रतियोगिता में 25 कॉलेजों ने हिस्सा लिया।

Posted By: Inextlive