DEHRADUN : अगर आपको लगता है कि आपका इंटेलिजेंस लेवल औरों से बेहतर है तो आज आपके पास मौका है यह जानने का कि कितने इंटेलिजेंट हैं आप? आठ स्टेट के 35 सिटी के बच्चों के लिए आज वो दिन आ गया है जहां आपको अपना मेंटल लेवल जानने का मौका मिलेगा. बीएचयू और जागरण गु्रप के खास इवेंट इंडियन इंटेलिजेंस टेस्ट में हिस्सा लेकर आप जान सकेंगे कि आपका आईक्यू लेवल कितना है. आप जानेंगे कि आपमें कितनी क्वालिटी है. देहरादून के 16 स्कूलों में यह टेस्ट ऑर्गनाइज किया जा रहा है. आप सेंटर पर 15 मिनट पहले ही पहुंचे और अपनी सीट पर बैठकर अपना 90 मिनट पूरे कन्संट्रेशन और ज्ञान की ताकत के साथ एग्जाम में लगा दें. ताकि आपका फ्यूचर एक बेहतर कल में बदल सके. इस खास टेस्ट के जरिए न सिर्फ पैरेंट्स बल्कि स्टूडेंट्स को भी इस बात की जानकारी मिलेगी कि वो किस फील्ड में बेहतर कर सकते हैं.


क्या है टेस्ट का फॉरमेटक्लास सिक्स्थ से 12 तक के स्टूडेंट्स को 90 मिनट में टेस्ट पूरा करना होगा। इसमें जो सवाल पूछा जाएगा उसकी दो कैटेगरी होंगी। एक मल्टीपल इंटेलिजेंस टेस्ट और दूसरा एप्टीट्यूट टेस्ट। इसमें 150 सवाल पूछे जाएंगे। अगर आप भी आज टेस्ट दे रहे हैं, तो आप अपने सेंटर पर एग्जाम के टाइम से पूरे 15 मिनट पहले पहुंचे।रिवॉर्ड फॉर स्कूल्सबेस्ट परफार्मेंस अवॉर्ड, मैक्सिमम पार्टिसिपेशन अवार्ड, बेस्ट स्कूल कोआर्डिनेशन अवॉर्ड। ये अवॉर्ड स्कूल्स को दिए जाएंगे।इनका है महत्वपूर्ण योगदानइस टेस्ट को ऑर्गनाइज करवाने में मुख्य रूप से आईआईटी बीएचयू, नॉलेज पार्टनर बंसल क्लासेज, टेक्नोलॉजी पार्टनर आई बॉल एंड राइटिंग पार्टनर रोटोमैक एंड पॉवर बाए सीग्रीड एजूकेशन का महत्वपूर्ण योगदान है।हाई लाइट्स- स्टूडेंट्स एग्जाम टाइम से 15 मिनट पहले सेंटर पर पहुंचे।- अपने साथ एडमिट कार्ड लाना मत भूले।- रफ पेपर सेंटर पर ही दिया जाएगा।
-सभी पार्टिसिपेंट्स को रोटोमैक की तरफ से पेन भी गिफ्ट किए गए हैं।

Posted By: Inextlive