वसंत पंचमी के मौके पर राजपुरोहितों ने की कपाट खोलने की तिथि घोषित।

NARENDRA NAGAR: बदरीनाथ धाम के कपाट ग्रीष्मकालीन यात्रा के लिए 30 अप्रैल को ब्रह्म मुहूर्त में 4.30 बजे खोल दिए जाएंगे। वसंत पंचमी के पर्व पर मंडे को नरेंद्रनगर (टिहरी) स्थित राजमहल में महाराजा मनुज्येंद्र शाह की कुंडली के आधार पर राजपुरोहितों ने धाम के कपाट खोलने की तिथि निकाली। 7 अप्रैल को नरेंद्रनगर राजमहल में तिल का तेल निकाला जाएगा और इसी दिन शाम को तेल कलश यात्रा बदरीनाथ के लिए रवाना होगी। इस अवसर पर महारानी एवं टिहरी सांसद माला राज्ये लक्ष्मी शाह, महाराजा मनुज्येंद्र शाह सहित बदरी केदार मंदिर समिति के अधिकारी मौजूद रहे।

 

19 मई को खुलेंगे रुद्रनाथ के पट

मध्य हिमालय में स्थित चतुर्थ केदार भगवान रुद्रनाथ धाम के कपाट खोलने की तिथि भी घोषित कर दी गई है। गोपेश्वर स्थित गोपीनाथ मंदिर में पंचांग गणना के अनुसार कपाट खोलने की तिथि 19 मई तय की गई। बाबा रुद्रनाथ के कपाट पारंपरिक अनुष्ठान के साथ सुबह सात बजे खोले जाएंगे।

Posted By: Inextlive