- पढ़े-लिखे गरीबों को बीस हजार चूल्हे बांटने का लक्ष्य

-राज्य को वर्ष 2022 तक 50 प्रतिशत शहरीकरण का लक्ष्य रखना आवश्यक

DEHRADUN: राजधानी में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर शहर के तमाम इलाकों में झंडारोहरण हुआ। परेड ग्राउंड में ध्वजारोहण के बाद सीएम हरीश रावत ने कहा कि राज्य की वार्षिक विकास दर 13 प्रतिशत के करीब है। जबकि औद्योगिक विकास दर करीब 16 व सेवा क्षेत्र में विकास दर 12 प्रतिशत है। कहा, गरीबी, बेरोजगारी व पलायन से मुक्ति पाने के लिए उत्तराखंड को वर्ष 2019 तक 18 प्रतिशत की विकास दर प्राप्त करनी जरूरी होगी। टारगेट को हासिल करने के लिए कृषि व संबद्ध क्षेत्र की विकास दर को आठ प्रतिशत व सर्विस सेक्टर की विकास दर को वर्ष 2019 तक बीस प्रतिशत पहुंचाना होगा।

स्वतंत्रता दिवस पर सीएम का संबोधन

-उत्तराखंड 2013 की भयंकर आपदा से उभर कर तेजी से आगे बढ़ सकता है।

-राज्य 7 लाख से अधिक भाई-बहनों को पेंशन योजनाओं से लाभान्वित कर रहा है।

-दो वर्ष पूर्व एक लाख चौरासी हजार पेंशनरी से बढ़कर सात लाख पहुंचना बडी उपलब्धि है।

-2018 तक दस लाख लोगों को इस दायरे में लाना है।

-बीपीएल कार्ड धारक बहन को गर्भावस्था के दौरान मातृत्व अवकाश के समतुल्य दो हजार रुपये की विशेष सहायता दी जाएगी।

-सिडकुल में दो सौ एकड़ भूमि में महिला उद्यमिता पार्क स्थापित किये जाएंगे

- पुलिस व अन्य सेवाओं में महिलाओं की भर्ती बढ़ाने के सत्त प्रयास जारी है।

- आगंनबाड़ी, आशा, भोजन-माताओं को हमारी सरकार ने लगातार कुछ न कुछ योजनाएं देकर लाभान्वित किया है।

-करीब छह हजार अतिथि शिक्षक शीघ्र विद्यालयों को उपलब्ध होगें।

- हमारा लक्ष्य पांच वर्ष में पांच लाख उत्तराखंडियों को तकनीकी प्रशिक्षण से जोड़ना है।

-सांस्कृतिक धरोहरों जैसे वाद्ययंत्रों, उत्तराखंडी शैली युक्त भवनों, सांस्कृतिक मेलों-त्योहारों को प्राकृतिक सौन्दर्य व सहासिक पर्यटन के साथ जोड़कर पर्यटन के इन्टिग्रेटेड रोड मैप पर अमल हो रहा है।

-हरेला-झुमेलो, घी-संक्रांद का राज्यव्यापी आयोजन धीरे-धीरे ओनम, विहू के त्योहारों की तर्ज पर अपनों और अन्यों के लिए एक बड़ा आकर्षण सिद्ध होगा।

- उत्तराखंड को वर्ष 2022 तक 50 प्रतिशत शहरीकरण का लक्ष्य रखना आवश्यक है।

- भाषा-बोली-उन्नयन परिषद का गठन व गौचर में इसी वर्ष संस्थान खोला जा रहा है।

-चिकित्सा, आयुर्वेदिक, नर्सिंग, और तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में राज्य बहुत अच्छी स्थिति में है।

- अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज अगले वर्ष तक शिक्षण प्रारम्भ कर देगा।

-इस वर्ष हम चार डाईलेसीस सेन्टर भी स्थापित कर देगें।

-इस वर्ष न्यूनतम हाईस्कूल तक शिक्षित, लेकिन बेरोजगार, दलित, मुस्लिम, अतिपिछड़े वर्ग व बीपीएल परिवारों की लड़कियों को एक गैस चूल्हा देगें।

- सातवां वेतन आयोग का लाभ, राज्यकर्मियों को मिले, इसके लिए बनायी गयी कमेटी की संस्तुति की प्रतीक्षा है।

- वर्ष 2017 तक हर घर को बिजली देगें।

विस में भी हुआ ध्वजारोहण

विधान सभा में भी 70वां स्वतंत्रता दिवस बड़े उत्साह व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विस अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल ने ध्वजारोहण किया। इसके बाद पुलिस के जवानों द्वारा राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई।

यहां भी स्वतंत्रता दिवस की रही धूम

-यूथ इनोवेशन वेल्फेयर फाउंडेशन संस्था ने गांधी ग्राम स्थित कार्यालय में फहराया तिरंगा।

-नेताजी संघर्ष समिति ने अपने कार्यालय में ध्वजारोहण कर मिष्ठान वितरण आयोजन किया।

-श्री आर्युभूमि पंचकर्म चिकित्सालय माता मंदिर रोड निकट केनरा बैंक धर्मपुर में भी स्वतंत्रता दिवस पर 13 से लेकर 15 अगस्त तक फ्री हेल्थ कैंप का आयेाजन किया गया।

-ऊषा जन कल्याण एवं जन सुधार समिति ने भी 70वें स्वतंत्रता दिवस पर डिसपेंसरी रोड में ध्वजारोहण का आयेाजन किया।

-द हैरिटेज स्कूल में भी स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

छोटों को आगे बढ़ने में करें मदद

एसजीआरआर पीजी कॉलेज में 70वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। एसजीआरआर मिशन के उपाध्यक्ष डा। आर पी ध्यानी ने इस मौके पर कहा कि कोई भी अपने से छोटा हो तो उसके द्वारा किए गए कार्यो की अनदेखी न करके उसको आगे बढ़ाने में सहयोग करना चाहिए। पीजी कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो। बीए बौड़ाई ने कहा कि पीजी कॉलेज ने यूजीसी के द्वारा सीपीई के द्वितीय चरण में फ्ब् सर्वश्रेष्ठ कॉलेजों की सूचना में स्थान हासिल किया है।

Posted By: Inextlive