- बाल आयोग अध्यक्ष ने बालिका निकेतन का किया इंस्पेक्शन

DEHRADUN: केदारपुरम स्थित बालिका निकेतन से बालिका के फरार होने के मामले के बाद बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष ऊषा नेगी ने इंस्पेक्शन किया। इस दौरान उन्होंने निकेतन में सुरक्षा कर्मियों और महिला पुलिस कर्मियों की संख्या बढ़ाए जाने के निर्देश दिए।

क्वारंटीन सेंटर का लिया जायजा

आयोग की अध्यक्ष ऊषा नेगी ने बालिका निकेतन के क्वारंटीन सेंटर का जायजा लिया। उन्होंने 3 महिला पुलिसकर्मी आठ घंटे की डयूटी के लिए रखे जाने को कहा। अध्यक्ष ने बताया कि बालिका से बातचीत में सामने आया कि क्वारंटीन सेंटर में पीडि़त बालिका से कोई गलती हो गई थी। ऐसे में वह डर गई थी और केयर टेकर के वॉशरूम जाते ही मास्क पहन यहां से निकल गई। बालिका को अपनी गलती का एहसास है। उसको आगे पढ़ाया जाए। पीडि़त बालिका ने अपने बयान में बताया कि उसकी मां के डेथ हो गई थी। पिता ने दूसरी शादी कर ली थी, सौतेली मां मारपीट करती थी। ऐसे में वह मौसी के घर चली गई, लेकिन मौसी ने भी मारपीट और अभद्र व्यवहार करना शुरू कर दिया। जिसके बाद वह हिमाचल होते हुए दून पहुंच गई। केदारपुरम स्थित नारी निकेतन में किशोरी के साथ हुई दुष्कर्म की घटना को लेकर महानगर महिला कांग्रेस कमेटी की ओर से राज्यपाल को ज्ञापन दिया जाएगा।

Posted By: Inextlive