चुनावी साल में हर वर्ग पर मेहरबान सरकार की ओर से होमगार्ड एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता को बड़ी सौगात दी गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कोरोना काल में मोर्चे पर डटे रहे होमगार्ड के जवानों को छह-छह हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की है। वहीं मुख्यमंत्री ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का दो-दो लाख रुपये बीमा कराने के साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के 25 फीसद पद सहायिकाओं के जरिये भरे जाने की घोषणा की। इसके अलावा मासिक मानदेय डिजिटली हस्तांतरित करने व राज्य की महिलाओं व बालिकाओं को एक रुपये में दिया जाने वाला सेनेटरी नैपकिन मुफ्त में देने का ऐलान किया है।


देहरादून (ब्यूरो)। यह घोषणाएं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को देहरादून में दो कार्यक्रमों में कीं। पहला कार्यक्रम होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा संगठन के स्थापना दिवस पर विभाग की ओर से आयोजित रैतिक परेड का रहा। परेड की सलामी लेने के बाद मुख्यमंत्री ने होमगार्ड के जवानों को छह-छह हजार रुपये प्रोत्साहन राशि के ऐलान के साथ होमगार्ड के जवानों की संख्या बढ़ाने की बात भी कही। मुख्यमंत्री ने वर्चुअली तरीके से दून के थानो स्थित केंद्रीय प्रशिक्षण संस्थान के छात्रावास और हरिद्वार के जिला कमांडेंट होमगार्ड कार्यालय, हरिद्वार का लोकार्पण भी किया।

मंत्री को पहनाया चांदी का मुकुट
वहीं, दूसरा कार्यक्रम महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग की ओर से अपने पांच वर्षों की &सफलता की गूंज&य आयोजित कराया गया। इस मौके पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री का आभार भी व्यक्त किया। कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री व महिला एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य को चांदी का मुकुट पहनाया। मुख्यमंत्री ने प्रत्येक आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता का दो लाख रुपये वार्षिक बीमा कराने समेत अन्य घोषणाएं की। यही नहीं, मुख्यमंत्री ने आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता को बीते दिनों बढ़ाए गए मानदेय का लाभ नवंबर से देने का ऐलान कर वर्चुअली तरीके से उनके खाते में ट्रांसफर भी कर दिया। इससे प्रदेश की 33614 आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ताओं को लाभ मिलेगा।

Posted By: Inextlive