-ऑटोनोमस महाविद्यालय के छात्रसंघ समारोह में की शिरकत

RISHIKESH (JNN) : गवर्नर डा। अजीज कुरैशी ने कहा कि कुछ बाहरी ताकतें हमारी राष्ट्रीय एकता को तोड़ने की कोशिश कर रही हैं। मगर, हमें डटकर मुकाबला करना होगा और देश की अखंडता के दुश्मनों का सिर काट कर जवाब देना होगा। दक्षेस सम्मेलन में पाकिस्तान के विकास विरोधी रुख की कड़ी आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि पड़ोसी देश भारत के लिए चिंता का कारण बन रहा है।

डटकर करना होगा मुकाबला

गवर्नर डा। अजीज कुरैशी गुरुवार को यहां राजकीय ऑटोनोमस महाविद्यालय के छात्रसंघ समारोह में शामिल हुए। दक्षेस सम्मेलन में पड़ोसी देश पाकिस्तान के रुख की निंदा करते हुए उन्होंने कहा कि एक देश की गलत नियति के कारण सार्क देशों का विकास प्रभावित हो रहा है। मगर, हमें इसका डट कर मुकाबला करना होगा और अखंडता के दुश्मनों को सिर काट कर जवाब देना होगा। उन्होंने छात्रों से जाति-धर्म और मजहब से ऊपर उठाकर राष्ट्रधर्म की सोच विकसित करने की अपील की।

ख्7 आरएसएच क्-

Posted By: Inextlive