देहरादून

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि रायपुर स्थित स्पो‌र्ट्स कॉलेज को अंतरराष्ट्रीय स्तर का खेल विश्वविद्यालय बनाया जाएगा। आठ से 14 वर्ष की आयु के 50-50 बालक-बालिकाओं को उनकी खेल प्रतिभा के अनुसार चिह्नित कर हर साल सीएम खिलाड़ी उन्नयन छात्रवृत्ति दी जाएगी। ऊधमसिंह नगर जिले में महिला स्पो‌र्ट्स कॉलेज स्थापित किया जाएगा।

वेबिनार में की घोषणा

सीएम धामी नवयोग सेवा समिति, केंद्रीय आयुष मंत्रालय एवं उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय की ओर से संयुक्त रूप से आयोजित वेबिनार कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विचार व्यक्त कर रहे थे। वेबिनार में 'सूर्य नमस्कार देवभूमि परंपरा का अद्भुत उपहार' विषय पर विचार रखे गए। सीएम धामी ने कहा कि सरकार योग के साथ खेलों को भी बढ़ावा दे रही है। इस संबंध में कई निर्णय किए जा रहे हैं। राज्य में खिलाडि़यों का दैनिक भत्ता बढ़ाया जाएगा। राष्ट्रीय खेल में भाग लेने वाले खिलाडि़यों को परिवहन निगम की बसों में मुफ्त यात्रा सुविधा प्रदान की जाएगी।

कॉलेजों में दाखिले को पांच फीसद कोटा

उन्होंने कहा कि कॉलेजों और व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में दाखिले में पांच फीसद उत्कृष्ट खिलाड़ी खेल कोटा तय किया जाएगा। खेलो इंडिया योजना के तहत खेलो इंडिया स्टेट लेवल सेंटर एवं स्पो‌र्ट्स साइंस सेंटर का देहरादून में निर्माण किया जाएगा। राज्य के सभी 13 जिलों में न्यूनतम एक स्पोट‌र्््स सेंटर की स्थापना होगी। सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं को चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए ध्यान और योग का सहारा लेते हैं। उनका सबसे पसंदीदा आसन सूर्य नमस्कार है। सूर्य नमस्कार के फायदे बताने के लिए प्रधानमंत्री ने एनिमेटेड योग सीरीज भी शुरू की है। इसमें वह सूर्य नमस्कार करते हुए दिखाई देते हैं।

सीएम ने किया सूर्य नमस्कार

धामी ने कहा कि शास्त्रों के अनुसार सूर्य देव की उपासना करने से व्यक्ति का शरीर निरोगी रहता है। घर में सुख-शांति का वास बना रहता है। इस योग के माध्यम से मन और आत्मा सबल होते हैं। योग करने का मकसद आत्मज्ञान की प्राप्ति और सभी प्रकार की शारीरिक परेशानियों को दूर करना है। इस अवसर पर सीएम ने सूर्य नमस्कार भी किया। कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय राम कथा वाचक अतुल कृष्ण भारद्वाज, लाल बहादुर शास्त्री, राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो। रमेश कुमार पांडेय, मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो। ओमप्रकाश नेगी, प्रो। महेश प्रसाद सिलोड़ी, डॉ। भानु प्रकाश, योगी मोहन भंडारी, डॉ। विक्रम सिंह, नवयोग सेवा समिति के संरक्षक डॉ। देवी दत्त जोशी व डॉ। नवदीप जोशी उपस्थित थे।

Posted By: Inextlive