DEHRADUN: इंटरनेशनल योगा डे पर उत्तराखंड में मैदानों से लेकर पहाड़ों तक योग की धूम रही। उच्च हिमालय में समुद्रतल से 13 हजार फीट की ऊंचाई तक योग किया गया। इस दौरान हिमालय के चारों धाम बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री में यात्रियों व मंदिर समिति के कर्मचारियों व पदाधिकारियों और ड्यूटी पर तैनात पुलिस व एसडीआरएफ के जवानों ने भी योग किया। भारत-चीन सीमा समेत सेना व आईटीबीपी (भारत-तिब्बत सीमा पुलिस) के मुख्यालयों पर भी योगाभ्यास का प्रदर्शन किया गया। हरिद्वार में पतंजलि योग पीठ, हरकी पैड़ी, गायत्री तीर्थ शांतिकुंज, गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय समेत अन्य आश्रमों, ऋषिकेश में परमार्थ निकेतन आश्रम व त्रिवेणी घाट, पहाड़ों की रानी मसूरी व सरोवर नगरी नैनीताल, सभी जिला मुख्यालयों व शहरों, पंच प्रयाग आदि स्थानों पर योग शिविर लगाए गए। इसके अलावा चमोली जिले में भारत-चीन सीमा पर स्थित सतोपंथ ग्लेशियर, देश के अंतिम गांव माणा, उत्तरकाशी जिले की हर्षिल, कोपांग, नेलांग, नागा, सोनाम, त्रिपानी, पीडीए, नीला पानी, जादूंग, सुमला, मेंडी सीमा चौकी में सेना व आईटीबीपी के जवानों ने आसन, ध्यान एवं प्राणायाम का अभ्यास कर जनमानस को स्वस्थ रहने का संदेश दिया।

Posted By: Inextlive