- परमार्थ निकेतन में 50 से अधिक देशों के 700 से अधिक साधकों ने कराया रजिस्ट्रेशन

- केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री प्रह्लाद पटेल, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत रहेंगे मौजूद

RISHIKESH: परमार्थ निकेतन ऋषिकेश में आज से शुरू हो रहे 31वें इंटरनेशनल योग महोत्सव की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। योग महोत्सव का हिस्सा बनने बड़ी संख्या में विदेशी साधक परमार्थ निकेतन पहुंच गए हैं। महोत्सव के लिए 50 से अधिक देशों के 700 से अधिक साधकों ने रजिस्ट्रेशन कराया है।

कैलाश खैर देंगे प्रस्तुति

योग महोत्सव का इनॉग्रेशन सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत और केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री प्रह्लाद पटेल करेंगे। महोत्सव की सचिव साध्वी भगवती सरस्वती ने बताया कि महोत्सव में आध्यात्मिक व्याख्यान श्रृंखला में स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज, श्रीश्री रविशंकर, योग गुरु स्वामी रामदेव, आचार्य बालकृष्ण, डॉ। प्रणव पंड्या, डॉ। वंदना शिवा आदि हिस्सा ले रहे हैं। बताया कि महोत्सव में फेमस सूफी गायक कैलाश खेर, प्रख्यात ड्रम एवं ताल वादक शिवमणि, रूना रिजवी, इजरायल के संगीतकार गिल रॉन शामा अपनी प्रस्तुतियां देंगे।

गंगा रिसॉर्ट में योगी आदित्यनाथ करेंगे इनॉग्रेशन

उत्तराखंड पर्यटन परिषद व गढ़वाल मंडल विकास निगम के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होने वाले इंटरनेशनल योग महोत्सव के लिए निगम का गंगा रिसॉर्ट सज-धजकर तैयार है। संडे सुबह साढ़े दस बजे सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत व उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ महोत्सव का उद्घाटन करेंगे। पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने बताया कि महोत्सव में स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज व आचार्य बालकृष्ण योग साधकों का मार्गदर्शन करेंगे।

Posted By: Inextlive