राजकीय महिला अस्पताल हल्द्वानी के गेट पर गर्भवती महिला के प्रसव होने का चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ। धन सिंह रावत ने संज्ञान लिया। मामले की गंभीरता को देखते हुये डॉ धन सिंह रावत ने तत्काल विभागीय सचिव को प्रकरण की जांच के निर्देश दिये और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि गर्भवती महिला को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध न करना अस्पताल प्रशासन की घोर लापरवाही है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।


देहरादून, ब्यूरो : शनिवार को खटीमा और फिर हल्द्वानी में दो सरकारी हॉस्पिटल के चक्कर काटने के बाद हॉस्पिटल के गेट पर ही गर्भवती ने बच्चे को जन्म दे दिया। बच्चे के जन्म के बाद भी हॉस्पिटल स्टाफ में जच्चा-बच्चा की सुध नहीं ली। इस मामले में स्वास्थ्य मंत्री ने जांच के आदेश दिए हैैं, कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा। स्वास्थ्य मंत्री डॉ। धन सिंह रावत ने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुये स्वास्थ्य सचिव को तत्काल विभागीय जांच के निर्देश दिए हैैं। तीन दिन के भीतर जांच रिपोर्ट देने को कहा है।

Posted By: Inextlive