- मध्य प्रदेश का रहने वाला है युवक, आईटीबीपी कर रही पूछताछ

MUNSYARI: पिथौरागढ़ जिले में चीन सीमा से सटे एक गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक मिला है। युवक मध्य प्रदेश का रहने वाला है। बर्फ से ढके जन शून्य गांव में युवक के मिलने से सुरक्षा एजेसियां भी सतर्क हो गई हैं। भारत-तिब्बत सीमा पुलिस युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

आईटीबीपी को गश्त के दौरान मिला युवक

पिथौरागढ़ जिले की मुनस्यारी तहसील से पांछू गांव तक पहुंचने के लिए 67 किलोमीटर पैदल चलना पड़ता है। समुद्रतल से 3200 मीटर की ऊंचाई पर स्थित पांछू गांव के लोग नवंबर में गांव खाली कर निचले स्थानों की ओर आ जाते हैं। शीतकाल में यह गांव बर्फ से ढका रहता है। ग्रामीण अप्रैल के बाद ही गांव लौटना शुरू करते हैं। पिथौरागढ़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय जोशी ने बताया कि सैटरडे को आईटीबीपी क्षेत्र में गश्त लगाते हुए गांव पहुंची तो एक मकान में युवक नजर आया। बताया जा रहा है कि पूछताछ में उसने अपना नाम लल्लू आदिवासी पुत्र नर्मदा आदिवासी ग्राम चौदास, जिला रीवा (मध्य प्रदेश) बताया। एसएसपी ने बताया लल्लू काफी बीमार है और उसका उपचार कराया जा रहा है। अभी यह पता नहीं चला है वह गांव कब पहुंचा। उसको आईटीबीपी की मिलम चौकी में रखा गया है। आइटीबीपी सूत्रों के अनुसार हिरासत में लिए गए युवक को मुनस्यारी पहुंचाना चुनौती बना हुआ है। पैदल मार्ग बर्फ से ढका होने के कारण जिला प्रशासन से हेलीकॉप्टर की मांग की गई है।

Posted By: Inextlive