- 17 मई को खुलने हैं केदारनाथ धाम के कपाट, तैयारियां तेज

RUDRAPRAYAG: केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि करीब आते ही यात्रा की तैयारियां तेज कर दी गई हैं। प्रशासन बिजली, पानी और संचार सेवा बहाल करने में जुट गया है। रुद्रप्रयाग के डीएम मनुज गोयल ने बताया कि 15 दिन के भीतर सभी इंतजाम पूरे कर लिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि धाम में हर वर्ष की भांति इस बार भी पांच हजार यात्रियों के ठहरने की व्यवस्था की जा रही है।

17 मई को खुलेंगे कपाट

केदारनाथ धाम के कपाट 17 मई को खोले जाने हैं। शनिवार को डीएम मनुज गोयल ने मीडिया को केदारनाथ धाम के लिए यात्रा तैयारियों की जानकारी दी। पिछले दिनों केदारनाथ का जायजा लेकर लौटे डीएम ने कहा कि इस बार धाम में बर्फ न के बराबर है। पैदल मार्ग पर तीन स्थानों पर ही बर्फ मौजूद है। इसे शीघ्र ही साफ कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस बार बर्फबारी से पैदल मार्ग व धाम में नुकसान काफी कम हुआ है। इसीलिए यात्रा पूर्व व्यवस्थाओं को जल्द से जल्द दुरुस्त कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि संचार सेवा तीन दिन के भीतर सुचारु कर ली जाएगी, जबकि बिजली-पानी सुचारु करने में 15 दिन का समय लगेगा। डीएम ने गढ़वाल मंडल विकास निगम को केदारनाथ में समय पर यात्रियों के ठहरने की व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए। केदारनाथ धाम में पुनर्निर्माण कार्यो के बारे में उन्होंने कहा कि धाम में द्वितीय चरण के कार्य शुरू हो गए हैं। इसके तहत तीर्थपुरोहितों के घरों का निर्माण, शंकराचार्य समाधि और घाटों का निर्माण किया जा रहा है।

Posted By: Inextlive