- दल में होंगे 14 सदस्य, बिजली-पीनी समेत अन्य बुनियादी सुविधाएं करेंगे बहाल

RUDRAPRAYAG: केदारनाथ धाम के कपाट खोलने की तैयारियों को लेकर उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड का 14-सदस्यीय दल आज रवाना होगा। यह दल धाम में बिजली, पानी व संचार सेवा बहाल करने के साथ ही अन्य सुविधाएं भी जुटाएगा।

यात्रा स्थगित रखने का निर्णय

कोरोना संक्रमण के चलते इस वर्ष भी सरकार ने यात्रा को स्थगित रखने का निर्णय लिया है। लेकिन, केदारनाथ धाम के कपाट तय डेट पर 17 मई को ही खोले जाएंगे। इसे लेकर देवास्थानम बोर्ड ने तैयारियां शुरू कर दी है। बोर्ड का अग्रिम दल आज बाबा केदार के शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ से केदारनाथ के लिए रवाना होगा। दल में बोर्ड के अधिकारी, फार्मेसिस्ट, जेई, विद्युतकर्मी और स्वयं सेवक शामिल होंगे। देवस्थानम बोर्ड के ईओ एनपी जमलोकी ने बताया कि कोरोना काल के चलते एडवांस टीम का केदारनाथ जाने कार्यक्रम बार-बार स्थगित किया जा रहा है। पहले टीम को तीन मई और फिर पांच मई को केदारनाथ के लिए रवाना होना था।

Posted By: Inextlive