- सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मेला विस्तार क्षेत्र का किया निरीक्षण, अफसरों को कार्यो में तेजी लाने के निर्देश

HARIDWAR: हरिद्वार में कुंभ मेले के आयोजन की तैयारियां तेज हो गई हैं। शुक्रवार को सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मेला क्षेत्र विस्तार का स्थलीय निरीक्षण किया। सीएम ने कहा कि वर्ष 2021 में होने वाले कुंभ का आयोजन 1500 हेक्टेयर क्षेत्र में होगा, जबकि वर्ष 2010 में यह मेला 630 हेक्टेयर क्षेत्र में था। उन्होंने अधिकारियों को कुंभ के कार्यो में तेजी लाने के निर्देश भी दिए।

संतों से लिए सुझाव

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने विभिन्न अखाड़ों के श्रीमहंत और महामंडलेश्वर के साथ मेला क्षेत्र विस्तार का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने इस पर संतों से विचार-विमर्श कर सुझाव भी लिये। उन्होंने कहा कि इस बार हरिद्वार-बिजनौर हाईवे पर पड़ने वाले कुंभ मेला क्षेत्र गौरीशंकर-एकऔर गौरीशंकर-दो का विस्तार सिद्धस्त्रोत्र तक किया गया है। कहा कि इस क्षेत्र में लगने वाले दस अखाड़ों की छावनी, महामंडलेश्वर नगर और इनके लिए बड़ी पार्किंग बनाने के लिए और विस्तार की आवश्यकता पड़ सकती है। यदि जरूरत हुई तो इसे श्यामुर कांगड़ी तक बढ़ाया जाएगा। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि गंगा पर अस्थाई घाट के निर्माण में तेजी लाएं। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि मेले से संबंधित स्थाई प्रकृति के सभी निर्माण कार्य हर हाल में नवंबर तक पूरे कर लिए जाएंगे। उन्होंने गौरीशंकर-एक और गौरीशंकर-दो मेला क्षेत्रों को कनखल से जोड़ने के लिए गंगा में अस्थाई पुल की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए। मेलाधिकारी दीपक रावत ने बताया कि फिलहाल 42 अस्थाई पुल बनाने का प्रस्ताव है। आवश्यकता पड़ने पर इनकी संख्या बढ़ाई जा सकती है। सीएम के साथ अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री और जूना अखाड़े के श्रीमहंत हरिगिरि, महानिर्वाणी अखाड़े के सचिव श्रीमहंत र¨वद्र पुरी और निरंजनी अखाड़े श्रीमहंत र¨वदर पुरी मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive