-तैयारियां पूरी, पहली बार स्पीकर, लीडर अपोजिशन, उप नेता प्रतिपक्ष व कुछ विधायक नहीं हो पाएंगे सत्र में शामिल

देहरादून, कोरोना के साए में मानसून का सत्र बुधवार से शुरु होगा। इसके लिए तैयारियां जोरों पर हैं। सोशल डिस्टेंसिंग के साथ प्रेस, दर्शक व अधिकारी दीर्घा तक सभामंडप का विस्तार किया गया है। विधायकों के वर्चुअल से जोड़ने के लिए एक कक्ष को भी जोड़ा गया है। खास बात ये है कि इस बार सत्र में न स्पीकर होंगे, न लीडर अपोजिशन और न उपनेता प्रतिपक्ष। ऐसे ही कई विधायक भी पॉजिटिव होने से सत्र में शामिल नहीं हो पाएंगे। सत्र के दौरान कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य समेत 16 विधायक सत्र से वर्चुअली जुड़ेंगे। सरकार की ओर से 9 अध्यादेश विधेयक के रूप में और 10 नए विधेयक पेश किए जाएंगे। वहीं दूसरी और विधानसभा की ओर स्पष्ट किया गया है कि जिन विधायकों की कोरोना जांच रिपोर्ट नेगेटिव होगी, उन्हें ही सदन में एंट्री मिल पाएगी। स्पीकर, लीडर अपोजिशन, उप नेता प्रतिपक्ष, राज्य मंत्री डा। धन सिंह रावत, विधायक पुष्कर धामी कोरोना संक्रमण की चपेट में आए हैं। पहले ही बताया गया कि सभामंडल में 30 विधायकों के बैठने की व्यवस्था की गई है, जबकि 11 की तीनों दीर्घाओं में और बाकी 30 विधायकों के लिए कक्ष संख्या 107 में बैठने की व्यवस्था बनाई गई है। विधानसभा के प्रभारी सचिव मुकेश सिंघल ने बताया कि सत्र के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। निगेटिव रिपोर्ट वाले विधायकों को ही एंट्री मिल पाएगी। लेकिन जो विधायक किसी कारणवश कोरोना जांच नहीं करा पाए हैं, वे सत्र से पहले विधानसभा परिसर में स्थित कोविड टेस्ट सेंटर में एंटीजन टेस्ट करा सकते हैं। रिपोर्ट निगेटिव होने पर उन्हें प्रवेश दिया जाएगा। विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल के कोरोना पॉजिटिव होने के कारण वे सत्र में उपस्थित नहीं हो पाएंगे। ट्यूजडे को उन्होंने सत्ता पक्ष व विपक्ष के विधायकों से अपील की है कि सदन को शांतिपूर्ण तरीके व संवैधानिक मर्यादाओं के तहत संपन्न कराने में सभी को सहयोग करना चाहिए।

Posted By: Inextlive