- डोईवाला के पास भानियावाला में दिनभर रही अफरातफरी

DEHRADUN: देहरादून के निकट डोईवाला कस्बे में एक गुलदार के आबादी क्षेत्र में घुसने से दिनभर अफरातफरी मची रही। इस दौरान गुलदार ने भीड़ के साथ ही वन विभाग की टीम पर भी हमला किया। हमले में डिप्टी रेंजर और पार्षद समेत पांच लोग जख्मी हुए हैं।

मैदान में बैठा था गुलदार

घटना सुबह आठ बजे की है। देहरादून से करीब 20 किलोमीटर दूर डाईवाला के भानियावाला इलाके में सपेरा बस्ती के पास गुरु रामराय पब्लिक स्कूल का मैदान है। सुबह करीब आठ बजे आसपास के निवासियों ने पुलिस को सूचना दी कि मैदान में एक गुलदार दिखा है। इस बीच वहां भारी भीड़ भी जमा हो गई। गुलदार को भगाने के लिए लोग शोर मचाते हुए उसे पत्थर मारने लगे। इसी दौरान स्थानीय सभासद ईश्वर सिंह रौथाण भी वहां पहुंचे और भीड़ को शांत रहने के लिए कहने लगे। अभी वह अपने स्कूटर पर बैठे हुए भीड़ को समझा ही रहे थे कि एकाएक गुलदार ने उन पर हमला कर दिया। हिम्मत दिखाते हुए ईश्वर ने गुलदार से खुद को छुड़ाया और जान बचाते हुए भागे। इतनी देर में गुलदार पास ही नर्सरी में जा घुसा। यहां काफी घनी झाडि़यां हैं। तब तक घटनास्थल पर देहरादून के वन प्रभागीय अधिकारी देहरादून राजीव धीमान व उप प्रभागीय अधिकारी भारत भूषण मार्तोलिया टीम के साथ पहुंच चुके थे। इसके साथ ही पशु चिकित्सक डॉक्टर राकेश नौटियाल और डॉक्टर अमित ध्यानी भी गुलदार को ट्रैकुलाइज करने के लिए आ गए। गुलदार अभी नर्सरी में ही है। टीम ने उसे पकड़ने के लिए पिंजरा भी लगाया है।

Posted By: Inextlive