देहरादून,

आईपीएस कॉलोनी में दो दिन पहले दिखे लेप‌र्ड्स का तो पता नहीं चला लेकिन, वेडनसडे को राजपुर के काठबंगाला से सटे इलाके में लेपर्ड दिखने से इलाके में दहशत फैली है। वेडनसडे देर शाम तक फॉरेस्ट डिपार्टमेंट की टीम ने इलाके की खाक छान मारी, लेकिन लेपर्ड का सुराग नहीं मिल पाया। फॉरेस्ट डिपार्टमेंट ने इलाके में एहतियात बरतने के निर्देश दिए हैं।

सुबह सात बजे दिखाई दिया लेपर्ड

राजपुर स्थित प्लीजेंट वैली वेलफेयर सोसाइटी के सचिव डा। केएस पुंडीर के मुताबिक काठबंगला इलाके में सुबह भाजपा नेता नीलम सहगल के बेटे सचिन सहगल को उनके आंगन से कुछ दूरी पर लेपर्ड दिखाई दिया। इसके बाद उन्होंने वेलफेयर सोसाइटी के पदाधिकारियों को इसकी जानकारी दी। जानकारी पर हेडक्वार्टर से टीम गश्त के लिए पहुंची। बताया जा रहा है कि फॉरेस्ट की टीम को लेपर्ड के फुटप्रिंट तक नहीं मिल पाए। लेकिन टीम ने इलाके में एहतियात बरतने के निर्देश दिए। टीम में रवी जोशी, बीट ऑफिसर गौतम क्षेत्री शामिल रहे। बताया जा रहा है कि इसी इलाके में गत वर्ष लेपर्ड ने गाय के बछड़े को निवाला बनाया था। इधर, माना जा रहा है कि आईपीएस कॉलोनी में दिखाई दिए लेपर्ड में से ये एक हो सकता है।

Posted By: Inextlive