-बारिश से सड़कें-पुस्ते ध्वस्त, जनजीवन अस्त-व्यस्त

देहरादून, दून और आसपास के इलाकों में बारिश का कहर जारी है। थर्सडे रात हुई अतिवृष्टि से सहस्रधारा, मालदेवता, बिष्ट गांव आदि क्षेत्रों में भारी नुकसान हुआ है। मुख्य मार्गो से लेकर पैदल मार्गों को भी क्षति पहुंची है। कई जगह सड़कें और पुस्ते बह गए हैं। सहस्रधारा-मालदेवता ¨लक मार्ग तीन स्थानों पर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। जिससे इस मार्ग पर आवाजाही पूरी तरह बंद है। तमसा नदी के उफान पर आने से बिष्ट गांव, गलज्वाड़ी आदि क्षेत्र के लोग दहशत में हैं। नदी-नालों के बहाव के साथ कई जगह भारी भू-कटाव हुआ है। सीएम से लेकर प्रशासनिक अमला भी नुकसान का जायजा लेने पहुंचा और प्रभावितों को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। राजपुर क्षेत्र में तुलतुलिया के पास चालंग-राजपुर पैदल मार्ग का पुल रिस्पना के तेज बहाव में क्षतिग्रस्त हो गया। यहां महाकालेश्वर मंदिर की भूमि नदी में बह गई।

सीएम ने दिए नदी को चैनलाइज करने के निर्देश

सहस्रधारा नदी के तेज उफान के कारण मालदेवता-सहस्रधारा ¨लक मार्ग को हुए भारी नुकसान पहुंचा। जिसका सीएम पुष्कर सिंह धामी ने निरीक्षण किया। खैरी मानसिंह में सड़क पूरी तरह ढह जाने के कारण आवाजाही बंद है। इसके अलावा यहां स्थित एक तिब्बती स्कूल का पिछला हिस्सा नदी में बह गया। साथ ही एक यूटिलिटी वाहन भी भू कटाव के कारण नदी में समा गया। जिस पर सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि नदी को चैनलाइज किया जाए.डीएम डा। आर राजेश कुमार ने अधीनस्थों को जिलेभर में हुए नुकसान का आकलन करने के निर्देश दिए। इस दौरान रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ व कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने अतिवृष्टि के कारण नदी में आए उफान से क्षतिग्रस्त सहस्रधारा-मालदेवता मार्ग, धनौला क्षेत्र सहित इंदिरा कालोनी, पथरिया पीर व बदरीनाथ कालोनी में हुए नुकसान का जायजा लिया।

Posted By: Inextlive