- हरिद्वार में विभिन्न घाटों पर शाम पांच बजे तक पांच लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किया स्नान

- श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना और दान कर कमाया पुण्य

HARIDWAR: मौनी अमावस्या पर हरिद्वार, ऋषिकेश, देवप्रयाग समेत विभिन्न घाटों पर श्रद्धालुओं ने मौन रखकर गंगा में आस्था की डुबकी लगाई। हरिद्वार में शाम पांच बजे तक पांच लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने गंगा में स्नान किया। श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान के साथ ही पूजा-अर्चना और दान कर पुण्य कमाया।

मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

हरिद्वार स्थित हरकी पैड़ी में ब्रह्ममुहुर्त से ही श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था। जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया, श्रद्धालुओं की भीड़ भी बढ़ती गई। दोपहर तक हरकी पैड़ी, सर्वानंद घाट, बिरला घाट, लवकुश घाट, विश्वकर्मा घाट, प्रेमनगर आश्रम घाट खचाखच भर चुके थे। यह सिलसिला देर शाम तक चलता रहा। स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने दूध, दही, घी, शक्कर, शहद, अक्षत, सुगंध, पुष्प, धूप, दीप व नैवेद्य से गंगा की पूजा-अर्चना करने के साथ ही गंगा अभिषेक भी किया। मंदिरों में भी दिनभर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। तीर्थनगरी ऋषिकेश में भी त्रिवेणी घाट में दिनभर श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगा रहा। इसके अलावा अलकनंदा व भागीरथी के संगम देवप्रयाग, श्रीनगर, रुद्रप्रयाग, कर्णप्रयाग, नंदप्रयाग, विष्णु प्रयाग, उत्तरकाशी, विकासनगर आदि स्थानों पर गंगा एवं उसकी सहायक नदियों में भी मौनी अमावस्या पर श्रद्धालुओं ने स्नान कर पुण्य कमाया।

Posted By: Inextlive