- ऋषिकेश में अवैध प्लॉटिंग के खिलाफ एमडीडीए की पहली कार्रवाई

- दोबारा प्लॉटिंग करने पर ब्लैकलिस्ट किए जाने की भी वार्निग

देहरादून: मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) ने ऋषिकेश में अवैध प्लॉटिंग के खिलाफ ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू कर दी है। वेडनसडे को एमडीडीए की टीम ने यहां 200 बीघा भूमि पर की गई अवैध प्लॉटिंग को ध्वस्त कर दिया। ऋषिकेश, डोईवाला व विकासनगर आदि क्षेत्र में कई और अवैध प्लॉटिंग एमडीडीए के राडार पर हैं, जिनके खिलाफ जल्द ही एक्शन लिया जा सकता है।

पहले किया गया था चालान

एमडीडीए सचिव एसएल सेमवाल ने बताया कि ऋषिकेश के श्यामपुर एरिया में ले-आउट पास कराए बिना प्लॉटिंग कर दी गई थी। यहां पर 220 प्लॉट काटे गए थे। दिसंबर माह में अवैध प्लॉटिंग का चालान काटा गया था और संबंधित लोगों को अपना पक्ष रखने के लिए वक्त दिया गया था। इसके बाद भी न तो प्लॉटिंग का ले-आउट पास कराया गया, न ही इसको लेकर पार्टी ने अपना पक्ष ही रखा। इस स्थिति में एमडीडीए की टीम ने वेडनसडे को अवैध प्लॉटिंग जेसीबी से ध्वस्त कर डाली। संबंधित पक्ष को वार्निग दी गई है कि यदि भविष्य में इस भूखंड पर अवैध प्लॉटिंग की जाती है तो नए नियमों के अनुसार भू-स्वामियों को ब्लैकलिस्ट कर दिया जाएगा और उनकी किसी भी प्रोजेक्ट को फ्यूचर में पास नहीं किया जाएगा। सचिव एसएल सेमवाल के मुताबिक ऋषिकेश, डोईवाला व विकासनगर आदि क्षेत्र में कई और अवैध प्लॉटिंग रडार पर हैं। इनके खिलाफ भी जल्द बड़े स्तर पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Posted By: Inextlive