- डीआईटी यूनिवर्सिटी के पीछे बकराल गांव का मामला

देहरादून,

एमडीडीए ने सोमवार अवैध प्लाटिंग पर बड़ी कार्रवाई की। एमडीडीए सचिव हरबीर सिंह व संयुक्त सचिव हरगिरी के नेतृत्व में पहुंची टीम ने डीआईटी यूनिवर्सिटी के पीछे बकराल गांव में 108 बीघा भूमि पर की जा रही प्लाटिंग को रुकवाया। इसके साथ ही यहां अपना बोर्ड भी लगा दिया है।

अप्रैल में किया गया था चालान

एमडीडीए सचिव हरबीर सिंह के मुताबिक प्लाटिंग का अप्रैल में चालान किया गया था। प्लाटिंग करने वाले दरियाब सिंह व राजीव जैन नाम के व्यक्ति को अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त करने व ले-आउट पास कराकर ही प्लाटिंग करने के निर्देश दिए गए थे। इसके बाद भी जब काम नहीं रोका तो सोमवार को एमडीडीए सचिव व संयुक्त सचिव के साथ सहायक अभियंता अतुल गुप्ता, अवर अभियंता महिपाल अधिकारी आदि की टीम ने सर्वे किया। प्लाटिंग पर रोक लगाने के साथ ही इस आशय का बोर्ड भी लगा दिया गया कि यह प्लाटिंग एमडीडीए से पास नहीं है। यदि कोई भी व्यक्ति यहां प्लाट खरीद रहे हैं तो पहले एमडीडीए से जानकारी प्राप्त कर लें। अन्यथा उसकी जिम्मेदारी स्वयं प्लाट खरीदने वाले व्यक्ति की होगी, क्योंकि संभव है कि संबंधित जमीन पर एमडीडीए नक्शा पास ही न करे।

Posted By: Inextlive