- सैटरडे को सीएम ने ली बैठक, महामंडलेश्वर भी हुए शामिल

>DEHRADUN: 2021 के हरिद्वार महाकुम्भ को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए सीएम आवास में सीएम, शहरी विकास मंत्री की अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महामंडलेश्वर नरेन्द्र गिरी जी महाराज व महासचिव हरि गिरी जी महाराज के साथ बैठक हुई। सैटरडे को आयोजित हुई बैठक में सीएम ने कहा कि 2021 में हरिद्वार में भव्य महाकुंभ का आयोजन किया जायेगा। 11 अक्टूबर को हरिद्वार में अखाड़ा परिषदों के साथ इसको लेकर बैठक आयोजित होगी।

अखाड़ा परिषद के सुझाव आमंत्रित

सीएम ने कहा कि अखाड़ा परिषद के सभी संतों के सुझावों को सरकार गम्भीरता से लेगी। सफल कुंभ कराने के लिए सरकार संकल्पकृत है। इसके लिए व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जायेगा। सीएम ने कहा कि इसके साथ ही उनकी सुख-सुविधा का पूरा ध्यान भी रखा जाएगा। वहीं शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि आगामी महाकुंभ एक बड़ी चुनौती है, सकुशल कुंभ कराने के लिए डिटेल कार्य योजना तैयार की जा रही है। स्वच्छता का विशेष ध्यान दिया जायेगा। वहीं अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेन्द्र गिरी महराज ने कहा कि महाकुभ में सुरक्षा व्यवस्था में अखाड़ा परिषदों द्वारा पूरा सहयोग दिया जायेगा। सुझाव दिया कि कुंभ मेले में होने वाले स्थाई प्रकृति के कायरें की शुरूआत जल्द ही शुरू हो जाए। अखाड़ा परिषदों के लिए स्थान व समय चिन्हित कर लिये जाएं। इस दौरान सीएस उत्पल कुमार सिंह, सीएम के टैक्नीकल एडवाइजर डॉ.नरेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive