- दून में सिर्फ 28 हजार डोज वैक्सीन ही दी जा सकी

- एक लाख का टारगेट राज्य में भी नहीं हो पाया पूरा

देहरादून

दून में पूरे जोर-शोर के साथ शुरू किया गया मेगा वैक्सीनेशन कैंपन मंडे को पूरी तरह से फ्लॉप रहा। इस कैंपन के दौरान नया रिकॉर्ड बनाने के लिए पिछले कुछ दिन से कवायद चल रही थी। एक दिन में एक लाख वैक्सीन डोज देकर नया रिकॉर्ड बनाने के प्रयास में संडे को वैक्सीनेशन सरकारी साइट्स पर बंद रखा गया था, इसके बावजूद दून में सिर्फ 28 हजार डोज वैक्सीन ही दी जा सकी। एक लाख का टारगेट राज्यभर में दी गई वैक्सीन डोज देकर भी पूरा नहीं किया जा सका।

संडे को सिर्फ 774 डोज

जिला प्रशासन और हेल्थ डिपार्टमेंट ने पिछले कुछ दिन से एक मेगा वैक्सीनेशन कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जोर लगा रखा था। इससे पहले दून में 7 अगस्त को 46 हजार से ज्यादा वैक्सीन डोज देकर रिकॉर्ड बना था। मंडे को 1 लाख डोज देने का टारगेट तय किया गया था। एक दिन में इस टारगेट को पूरा करने के लिए संडे को दून में सरकारी वैक्सीनेशन सेंटर्स पर वैक्सीनेशन पूरी तरह बंद रखा गया। संडे को केवल प्राइवेट सेंटर्स पर ही 774 डोज वैक्सीन दी गई।

28,145 डोज वैक्सीन

मंडे सुबह सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दून के राजीवनगर ने मेगा वैक्सीनेशन कैंपेन की शुरुआत की। इस मौके पर उन्होंने एक बार फिर दावा किया कि 31 दिसंबर तक 18 साल से ज्यादा उम्र के सभी लोगों को वैक्सीन देने का टारगेट पूरा कर लिया जाएगा। लेकिन, मेगा वैक्सीनेशन कैंपेन के तहत मंडे को दून में 1 लाख डोज के टारगेट की तुलना में मात्र 28,145 डोज वैक्सीन ही दी जा सकी। खास बात यह है कि हाल के आम दिनों में भी 20 हजार से ज्यादा वैक्सीन डोज दी जा चुकी हैं। 17 अगस्त को कुल दी गई डोज की संख्या 31 हजार से ज्यादा पहुंच गई थी। ऐसे में मेगा वैक्सीनेशन कैंपेन के कोई खास लाभ टारगेट पूरा करने में मददगार नहीं बन सका है। दो दिन में सिर्फ 28922 डोज ही दी गई।

1 लाख का टारगेट दूर की कौड़ी

जिला प्रशासन और हेल्थ डिपार्टमेंट ने मंडे को दून में एक लाख डोज वैक्सीन देने का टारगेट तय किया था, लेकिन यह टारगेट राज्यभर में दी गई कुल वैक्सीन डोज मिलाकर भी पूरा नहीं हो पाया। राज्यभर में 91,294 डोज ही दी जा सकी। इससे पहले 7 अगस्त को राज्य में 1,73,197 डोज वैक्सीन देकर रिकॉर्ड बनाया गया था।

पिछले एक हफ्ते में वैक्सीन डोज

23 अगस्त 28,148

22 अगस्त 774

21 अगस्त 17,991

20 अगस्त 14,226

19 अगस्त 24,889

18 अगस्त 19,275

17 अगस्त 31,552

Posted By: Inextlive