- डीएवी, एसजीआरआर, डीबीएस और एमकेपी सभी कॉलेजों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की डेट बढ़ाई

- फ‌र्स्ट सेमेस्टर में एडमिशन के लिए सभी कॉलेजों में 24 अगस्त तक होंगे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

देहरादून,

दून में सभी एडेड कॉलेजों में अब 24 अगस्त तक फ‌र्स्ट सेमेस्टर के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन होंगे। एडेड कॉलेजों में डीएवी, एसजीआरआर, डीबीएस और एमकेपी कॉलेज शामिल हैं। इन कॉलेजों में 8 हजार से ज्यादा सीटें हैं। एडेड कॉलेजों ने उत्तराखंड बोर्ड के स्टूडेंट्स के सामने आ रही समस्याओं को देखते हुए डेट आगे बढ़ाने का निर्णय लिया है।

ओरिजनल डॉक्यूमेंट को लेकर आ रही थी समस्या

दून के सभी एडेड कॉलेजों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की डेट 24 अगस्त तय कर दी है। पहले डीबीएस ने 15 अगस्त, डीएवी और एसजीआरआर ने 16 अगस्त और एमकेपी कॉलेज ने 31 अगस्त तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की डेडलाइन तय की थी। शुक्रवार को दून के सभी एडेड कॉलेजों ने एक ही डेट तय करने का निर्णय लिया है। प्रिंसिपल काउंसिल के अध्यक्ष प्रो। बीए बौड़ाई ने बताया कि उत्तराखंड बोर्ड के स्टूडेंट्स की टीसी की समस्या आ रही है। स्कूल 31 अगस्त तक फिलहाल बंद है। जबकि एडमिशन के समय स्टूडेंट्स को ओरिजनल मार्कशीट दिखानी होगी। ऐसे में रजिस्ट्रेशन की डेट आगे बढाई गई है। इसके साथ ही यूनिवर्सिटी और स्टेट गवर्नमेंट की ओर से भी अब तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की डेट तय नहीं हुई है। ऐसे में एडेड कॉलेजों ने अपने स्तर से 24 अगस्त डेडलाइन तय की है।

10 सितंबर से पहले एडमिशन करना चैलेंज

दून के एडेड कॉलेजों में 10 सितंबर से फाइनल सेमेस्टर के एग्जाम हैं, ऐसे में कॉलेजों में फ‌र्स्ट सेमेस्टर के स्टूडेंट्स की एडमिशन प्रोसेस 10 सितंबर से पहले पूरी करनी होगी। इसके लिए कॉलेजों ने 24 अगस्त से 9 सितंबर के बीच पूरी प्रक्रिया निपटाने का चैलेंज होगा। करीब 8 हजार सीटों के लिए दून में एडेड कॉलेजों में एडमिशन प्रक्रिया होनी है। सबसे बड़ा चैलेंज कॉलेजों के सामने ओरिजनल डॉक्यूमेंट का क्रॉस वेरिफिकेशन करना है। स्टूडेंट्स को कॉलेजों में बुलाने की फिलहाल कोई गाइडलाइन नहीं है। इस स्थिति में एडमिशन प्रक्रिया पूरी करना भी कॉलेजों के लिए बड़ा चैलेंज साबित होगा।

सीटों की स्थिति--

डीएवी कॉलेज-

बीए - 1475

बीकॉम-1200

बीएससी - 1140

बीएससी पीसीएम- 500

सीबीजेड- 430

पीएमएस- 210 सीटें

--------------

एसजीआरआर कॉलेज

बीएससी

कैमिस्ट्री- 320

मैथ- 230

फिजिक्स- 240

बॉटनी- 240

जुलोजी- 240

जियोलॉजी- - 80

बीए-

इकॉनोमिक्स- 80

इंग्लिश- 80

मैथ- 10

पॉलिटिकल साइंस- 80

सोसियोलॉजी- 80

हिंदी लिट्रेचर- 80

हिस्ट्री- 60

एमएससी-

कैमिस्ट्री- 25

फिजिक्स- 20

मैथ- 50

----------------------

डीबीएस कॉलेज

बीए- 270

बीएससी- 590

पीसीएम- 320

बॉयो ग्रुप- 270

एमए, एमएससी- 322

------------

एमकेपी-

यूजी

हिंदी- 360

समाजशास्त्र, राजनीति विज्ञान व अंग्रेजी -300-300

अर्थशास्त्र-180

मनोविज्ञान, चित्रकला व गृहविज्ञान-100-100

इतिहास-120

संस्कृत-60

संगीत -40

गणित-30

बीकॉम -300

बीएससी -120

पीजी-

एमएससी -20 (केमिस्ट्री)

एमए हिंदी, समाजशास्त्र, राजनीति विज्ञान, अर्थशास्त्र, अंग्रेजी -60-60 एमए मनोविज्ञान -30 सीटें

Posted By: Inextlive