- आज है उत्तराखंड में मानसून आने की नॉर्मल डेट

- फिलहाल 30 जून तक ही उम्मीद, 26 तक बारिश नहीं

DEHRADUN : उत्तराखंड में मानसून के नॉर्मल टाइम पर आने की उम्मीद जताई जा रही थी, लेकिन मानसून फिलहाल काफी दूर है। आमतौर पर 22 जून तक देहरादून सहित पूरे उत्तराखंड में मानसून दस्तक दे देता है, लेकिन इस बार फिलहाल मानसून दूर है।

अगले पांच दिन बारिश नहीं

मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल अगले पांच दिन तक बारिश की कोई संभावना नहीं है। कुछ क्षेत्रों में मामूली रूप से बादल बनने के साथ ही छिटपुट बूंदाबांदी हो सकती है। अगले कुछ दिन दून में टेंप्रेचर में बढ़ोतरी होने की भी संभावना है। थर्सडे को दून का मैक्सीमम टेंप्रेचर 35.7 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम टेंप्रेचर 23.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। फ्राइडे को मैक्सिमम टेंप्रेचर 36 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने और उसके बाद तीन दिन तक 38 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है। दून में फ्राइडे को आमतौर पर आसमान साफ रहने और दोपहर बाद कुछ क्षेत्रों में गरजने वाले बादल विकसित होने की संभावना है। राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में कुछ जगहों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। मौसम में बदलाव 26 जून के बाद ही होने की उम्मीद है।

Posted By: Inextlive