- अगले छह दिन झेलनी पड़ सकती है तेज गर्मी

- टेंप्रेचर बढ़ने से दूनाइट्स को उमस का करना पड़ सकता है सामना

DEHRADUN: अगले छह दिन देहरादून सहित राज्य के ज्यादातर हिस्सों में मौसम सूखा रहने की संभावना है। ऐसी स्थिति में इस बार मानसून के लेट होने की संभावना है। इससे पहले मौसम विभाग ने उत्तराखंड में सामान्य समय पर मानसून आने की संभावना जताई थी। उत्तराखंड में मानसून पहुंचने का सामान्य समय 22 जून है।

अगले छह दिन बारिश की संभावना नहीं

अब अगले छह दिन बारिश होने की कोई संभावना नहीं है। देहरादून में कुछ हिस्सों में ट्यूजडे को गरजने वाले बादल विकसित हो सकते हैं, लेकिन बारिश की संभावना नहीं है। राज्य के अन्य हिस्सों में भी मौसम शुष्क रहेगा। इस दौरान टेंप्रेचर बढ़ने से दूनवासियों को भारी उमस का सामना करना पड़ेगा।

26 जून के बाद बदलेगा मौसम

मौसम विभाग के अनुसार अब 26 जून के बाद मौसम में बदलाव संभव है। 28 जून के बाद बारिश का सिलसिला बढ़ सकता है और इसके बाद ही मानसून के सक्रिय होने की संभावना भी है।

धूल से मिली राहत

इस बीच पिछले कई दिनों से शहर की हवा में छाई धूल से काफी हद तक निजात मिल गई है। मौसम विभाग के अनुसार सिंध और राजस्थान की ओर से तेज हवाओं के साथ यह धूल देहरादून सहित राज्य के पर्वतीय हिस्सों तक पहुंच गई थी। हवा के रुख में बदलाव के बाद अब इसमें काफी कमी आ गई है।

Posted By: Inextlive