हेल्थ संबंधी इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़ाने के प्रयास जारी हैं। इसी क्रम में फ्राइडे को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डा. मनसुख मांडविया और सीएम पुष्कर ङ्क्षसह धामी ने करीब 182 करोड़ की चार हेल्थ प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास किया। इसके तहत दून मेडिकल कॉलेज में 500 बेड का नया ब्लाक बनेगा। वहीं रुद्रप्रयाग श्रीनगर एवं हल्द्वानी में क्रिटिकल केयर ब्लॉकों का भी निर्माण होगा। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने भरोसा दिया कि स्टेट में हेल्थ से जुड़ी योजनाओं के लिए धन की कमी नहीं आड़े नहीं दी जाएगी। केंद्र से पूरी मदद दी जाएगी।

-182 करोड़ की चार हेल्थ प्रोजेक्ट्स का केंद्र ने दिया तोहफा
-उत्तराखंड को स्वास्थ्य से जुड़ी योजनाओं के लिए केंद्र देगा पूरा सहयोग

देहरादून, 31 मार्च (ब्यूरो)।

दून मेडिकल कॉलेज में 124.10 करोड़ की लागत से 500 बेड के नए ब्लॉक का निर्माण होगा। इसके अलावा श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में 18.80 करोड़ व हल्द्वानी में 19.48 करोड़ से क्रिटिकल केयर ब्लॉक बनाया जाएगा। सीएम आवास में इन स्वास्थ्य प्रोजेक्ट्स के शिलान्यास कार्यक्रम में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डा मनसुख मांडविया जोशीमठ से वर्चुअल जुड़े। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डा.मांडविया दो दिन से उत्तराखंड दौरे पर हैं। उन्होंने सीमांत गांवों नीति और मलारी का भ्रमण कर ग्रामीणों के साथ संवाद भी किया। मौसम खराब होने के कारण वे फ्राइडे को दून में कार्यक्रम के लिए नहीं पहुंच पाए। उन्होंने वर्चुअली संबोधित किया।

::केंद्रीय मंत्री बोले::
-उत्तराखंड में होलिस्टिक हेल्थ कवरेज को एम्स के साथ एम्स का सेटेलाइट सेंटर भी दिया गया
-टीबी मुक्त पहला राज्य बने उत्तराखंड, जितने भी टीबी के मरीज हैं, उन्हें गोद लिया गया
-पीएम की उपस्थिति में हमें यह घोषणा करने का अवसर मिलना चाहिए।
-चारधाम यात्रा में स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए मिलेगी सहायता

जन स्वास्थ्य ढांचे को सशक्त बनाने पर ध्यान
सीएम पुष्कर धामी ने चार परियोजनाओं के रूप में स्वास्थ्य क्षेत्र में बड़ी सौगात देने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री का आभार जताया। कहा, बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का विकास और सभी का प्रभावी उपचार सरकार की प्राथमिकता है। स्वास्थ्य के क्षेत्र में निशुल्क जांच योजना जैसी प्रमुख योजना शुरू की गई है। इसके तहत मरीजों को 207 प्रकार की पैथोलाजिकल जांचों की फ्री सुविधा मिल रही है।

ई-रक्तकोष में 80 हजार का पंजीकरण
स्वास्थ्य मंत्री डा।धन ङ्क्षसह रावत ने कहा कि केंद्र सरकार ने 1.24 लाख लोगों से रक्तदान कराने का लक्ष्य दिया था। राज्य में 1.67 लाख व्यक्तियों ने रक्तदान किया। ई-रक्तकोष में 80 हजार लोग अब तक रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं। अब तक 50.24 लाख अटल आयुष्मान कार्ड बन गए।

ईजा बोई योजना में गर्भवती महिलाओं को 2000 रुपये
बताया, स्टेट में 91 परसेंट संस्थागत प्रसव हो रहे हैं। सरकार ने ईजा बोई योजना शुरू की है। इसके तहत गर्भवती महिलाओं को 2000 रुपये पौष्टिक आहार के लिए दिया जाएगा। राज्य में 32 लाख व्यक्तियों की आभा आइडी बनकर तैयार हो चुकी है।

Posted By: Inextlive