-प्रेमनगर, विकासनगर व रायपुर अस्पताल से सेवाएं देंगे एनेस्थिेटिस्ट

देहरादून, लंबे समय से एनेस्थेटिस्ट की किल्लत से जूझ रहे राजकीय दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में अब रोटेशन पर एनेस्थिेटिस्ट ड्यूटी देंगे। स्वास्थ्य महकमे ने प्रेमनगर, विकासनगर और रायपुर अस्पताल से सप्ताह में दो-दो दिन एनेस्थेटिस्ट यहां सेवा देंगे। माना जा रहा है कि इसके उपरांत मरीजों के ऑपरेशन की समस्या का समाधान हो पाएगा।

डीजी हेल्थ व सीएमओ से किया था अनुरोध

दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय में वर्तमान में पांच एनेस्थेटिस्ट तैनात हैं। इनमें चार की ड्यूटी सिजेरियन प्रसव के चलते महिला अस्पताल में अक्सर हुआ करती है। ऐसे में दून अस्पताल में एक ही एनेस्थेटिस्ट से काम चलाना पड़ता है। अगर वह भी अवकाश पर चला गया तो ओटी का काम ठप हो जाता है। हाल ही में सीएम के निर्देश पर अस्पताल में 8 चिकित्सकों की तैनाती की गई, जिनमें एक एनेस्थेटिक भी है। लेकिन उन्होंने भी अभी ज्वाइन नहीं किया है। वहीं एनेस्थेटिस्ट की कमी के चलते एमएस डॉ। केके टम्टा ने डीजी हेल्थ को डॉ। टीसी पंत व सीएमओ डॉ। एसके गुप्ता से रायपुर, प्रेमनगर और विकासनगर से रोटेशन पर एनेस्थेटिस्ट देने का अनुरोध किया था। डॉ। टम्टा के मुताबिक सीएमओ ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। तीन एनेस्थेटिस्ट सप्ताह में दो-दो दिन अस्पताल में अपनी सेवाएं देंगे। इनकी मौजूदगी के बाद खासकर ऑपरेशन में किसी प्रकार की दिक्त सामने नहीं आएगी और मरीजों को भी ऑपरेशन के लिए लंबा इंतजार में परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी।

Posted By: Inextlive