दूनाइट्स के लिए अच्छी खबर है। अब दून आईएसबीटी से जौलीग्रांट एयरपोर्ट तक हाईटेक इलेक्ट्रिक एसी बसों का सफर महज 50 रुपए में कर सकेंगे। पहले इस रूट का किराया 200 रुपए था। स्मार्ट सिटी की ओर से सिटी बसों के बराबर किराया किए जाने से अब इसमें आम आदमी भी सफर कर सकेंगे। पहले ये बसें आईएसबीटी से चलकर एयरपोर्ट में ही रुकती थीं। बीच में कोई स्टॉपेज नहीं थे लेकिन अब न्यूनतम किराए के साथ हर स्टॉपेज पर बसें रुकेंगी। इस रूट पर स्मार्ट सिटी की 5 इलेक्ट्रिक एसी बस का संचालन हो रहा है। पूरे शहर में अन्य रूटों को मिलाकर 30 बसें संचालित हो रही हैं।

देहरादून (ब्यूरो) शुक्रवार को स्मार्ट सिटी की 27वीं बोर्ड बैठक गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडे की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बोर्ड बैठक में जौलीग्रांट रूट पर किराया परिवर्तित करने प्रस्ताव पर सहमति दी गई। इसके अलावा बोर्ड में परेड ग्राउंड को एमडीडीए के सुपुर्द करने समेत कई प्रस्तावों पर निर्णय लिया गया। स्मार्ट सिटी की आईएसबीटी-जौलीग्रांट रूट की बस का न्यूनतम किराया 10 रुपए हो गया है। पहले 200 रुपए किराया रखा गया था। सूत्रों की मानें तो किराया अधिक होने के चलते स्थानीय लोग बस में बैठने से परहेज करते थे। कई बार बस खाली लौटती थी। इस दौरान स्मार्ट सिटी के तहत किए जा रहे कार्यों की प्रगति संबंधी जानकारी सीईओ सोनिका ने बोर्ड के सम्मुख रखी। बोर्ड बैठक के निर्णय के बाद जहां आम पब्लिक को एसी बस का सफर बहुत कम किराए पर होगा वहीं स्मार्ट सिटी के राजस्व में भी बढ़ोत्तरी होगी।

परेड ग्राउंड एमडीडीए के सुपुर्द होगा
बोर्ड बैठक में निर्णय लिया गया कि परेड ग्राउंड को एमडीडीए के सुपुर्द किया जाए। भविष्य में एमडीडीए ही इसका रखरखाव करेगा। इसके अलावा गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडे ने दिसंबर में इन्वेस्टर समिट को देखते हुए स्मार्ट रोड के कार्य 20 नवंबर तक पूरा करने के निर्देश दिए। शहर में लगे वैरेबल मैसेज डिसप्ले के विज्ञापन नगर निगम को अनुूमति दी गई। इससे होने वाली इनकम नगर निगम स्मार्ट सिटी को शेयर करेगा।

ये रहे मुख्य रूप से मौजूद
उप सचिव केंद्र सरकार राम सिंह, उपाध्यक्ष एमडीडीए, बंशीधर तिवारी, नगर आयुक्त मनुज गोयल, अपर निदेशक शहरी विकास अशोक पांडे, सीजीएम जल संस्थान नीलिमा गर्ग, एसीईओ श्याम सिंह राणा, एफसी तंजीम अली, एसई सिविल जगमोहन चौहान, अधिशासी अभियंता प्रवीण कुश समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।

बोर्ड में लिए गए अहम निर्णय
- देहरादून से जौलीग्रांट एरयरपोर्ट तक एसी इलेक्ट्रिक बस का किराया परिवर्तत
- 200 की जगह 50 रुपए में होगा सफर, प्रत्येक स्टॉप का किराया 10 रुपए
- स्मार्ट सिटी रोड के सभी कार्य 30 नवंबर तक होंगे पूरे
- वैरेबल मैसेज डिस्पले बोर्ड पर विज्ञापन प्रसारित करने की नगर निगम को प्रदान की गई अनुमति
- विज्ञापनों से होने वाली कमाई को स्मार्ट सिटी को भी शेयर करेगा नगर निगम

dehradun@inext.co.in

Posted By: Inextlive